CM ने सीढ़ी घाट का लिया जायजा
मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि बचपन में हम यहां सीढ़ी घाट पर स्नान करने आते थे। हर दिन यहां बड़ी संख्या में आस-पास के श्रद्धालु भी यहां पहुंचते हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए इस घाट को काफी सही ढंग से विकसित कराया गया है। अब श्रद्धालु यहां आकर स्नान एवं पूजा-अर्चना करते हैं। CM ने बख्तियारपुर के सीढ़ी घाट स्थित श्री राधे कृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना किया और राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी सह पूर्व सांसद पंडित शीलभद्र याजी और उनकी धर्मपत्नी स्व० बालकेश्वरी याजी की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि भी दी।
इस मौके पर JDU के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद संजय कुमार झा, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन SM, वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के. शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


Nitish Kumar Bakhtiyarpur Visit: 24 को बटेश्वर नाथ धाम पहुंचेंगे CM
बता दे कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 24 जनवरी 2026 को वैशाली जिले के जंदाहा स्थित बाबा बटेश्वर नाथ धाम (बसंतपुर) पहुंचेंगे। वे यहां ‘समृद्धि यात्रा’ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया, और संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की।
