CM NAYAB SINGH SAINI: गुरुग्राम में सीएम नायब सिंह सैनी ने आयोजित प्री-बजट संवाद में हिस्सा लिया. इस दौरान बैठक में स्टार्टअप संस्थापकों और उद्यमियों से सीधा संवाद किया.

नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र की मजबूती को दर्शाता
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि.. स्टार्टअप इंडिया केवल एक सरकारी योजना नहीं बल्कि एक ‘रेनबो विजन’ है.. जो विभिन्न क्षेत्रों को नई संभावनाओं से जोड़ता है. साथ ही सीएम ने बताया कि.. 16 जनवरी को देशभर में राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस को उत्सव के रूप में मनाया गया. जो भारत के नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र की मजबूती को दर्शाता है.
CM NAYAB SINGH SAINI: स्टार्टअप क्रांति में हरियाणा की अग्रणी भूमिका
मुख्यमंत्री ने कहा कि.. 10 साल पहले देश में 500 से भी कम स्टार्टअप्स थे… और आज यह संख्या बढ़कर 2 लाख से ज्यादा हो गई. इस स्टार्टअप क्रांति में हरियाणा, विशेषकर गुरुग्राम और मानेसर, का विशेष योगदान रहा है.
स्टार्टअप्स की संख्या के मामले में राज्य देश में 7वें स्थान पर
साथ ही उन्होंने बताया कि वर्तमान में हरियाणा में 9500 से अधिक स्टार्टअप्स कार्यरत हैं.. और स्टार्टअप्स की संख्या के मामले में राज्य देश में 7वें स्थान पर है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस, फंडिंग और तकनीकी सहयोग को लेकर मिले सभी सुझावों को नोट किया गया है. उन्होंने घोषणा की कि प्रदेश में गुरुग्राम और पंचकूला में एक-एक एआई हब स्थापित किया जाएगा.
शोध,नीति और वित्तीय सहयोग
CM NAYAB SINGH SAINI: सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा की.. कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में शोध को बढ़ावा देने के लिए 20 करोड़ रुपये के शुरुआती कोष के साथ हरियाणा स्टेट रिसर्च फंड स्थापित करने का निर्णय लिया गया है.
और राज्य में हरियाणा स्टार्टअप नीति 2022 लागू की जा चुकी है और इसके अंतर्गत अब तक 22 स्टार्टअप्स को 1 करोड़ 14 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी गई है..
