
CM Nagpur Hinsa Chhaava Responsible (2)
CM Nagpur Hinsa Chhaava Responsible: के नागपुर में दो इलाकों में 17 मार्च की शाम हिंसा भड़की। औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग को लेकर महाराष्ट्र में हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान नागपुर में विश्व हिंदू परिषद ने गोबर के कंडों से भरा एक हरे रंग का कपड़ा जला दिया। रिपोर्ट के अनुसार, ये औरंगजेब की प्रतीकात्मक कब्र थी। इसके बाद से वहां दंगा भड़का उठा इसी बीच महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एक्टर विक्की कौशल पर निशाना साधते हुए कहा कि- विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ इन दंगो के लिए जिम्मेदार हैं।
Read More: Raza Murad Video Troll: रजा मुराद के शराब पीने का वीडियो हुए ट्रोल..एक्टर ने दी सफाई..
CM Nagpur Hinsa Chhaava Responsible: सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग..
नागपुर हिंसा के बाद जब से सीएम फडणवीस का बयान सामने आया है, तब से नागपुर हिंसा पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जंग छिड़ी है, जिसमें कुछ लोग सीएम के बयान का समर्थन करते हुए विक्की कौशल और फिल्म को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग एक्टर के समर्थन में खड़े हो गए हैं।
सीएम फडणवीस का बयान…
सीएम फडणवीस ने 18 मार्च को विधानसभा में हिंसा पर बात करते हुए कहा कि एक सोची-समझी साजिश बताई। उन्होंने कहा कि इस हिंसा का कारण ‘छावा’ फिल्म है, जो लोगों के बीच औरंगजेब के प्रति गुस्सा पैदा कर रही है।
हालांकि, उन्होंने शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की और चेतावनी दी कि जो भी इस हिंसा में शामिल होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, चाहे वह किसी भी जाति या धर्म से हो।
एक यूजर ने विक्की के गिरफ्तारी कि मांग की..
रिजवान हैदर नाम के एक यूजर ने छावा फिल्म के हिरो विक्की कौशल और फिल्म के डायरेक्टर की गिरफ्तारी की मांग करते हुए लिखा कि- नागपुर में कुरान की आयतों से लिखी चादर जलाने और दंगा भड़काने वालों पर तुरंत कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
आगे लिखा कि- साथ हि छावा फिल्म के निर्देशक और अभिनेता को भी गिरफ्तार किया जाना चाहिए, क्योंकि उनके झूठे इतिहास प्रचार से अराजकता फैली है।
इस दंगे के जिम्मेदार यही लोग हैं।
यूजर्स ने किया एक्टर का सपोर्ट..
वहीं दूसरी तरफ एक्टर को सपोर्ट करते हुए कुछ यूजर्स ने दिया मुहतोड़ जबाव देते हुए ट्वीट कर एक ने लिखा कि- ‘औरंगजेब के दमदार रोल के लिए वे अक्षय खन्ना के पीछे नहीं जाएंगे क्योंकि वह बिल्कुल वैसे ही थे। और उन्हें इस पर गर्व है। वे संभाजी का शानदार चित्रण करने के लिए विक्की कौशल पर निशाना साध रहे हैं, क्योंकि वे नहीं चाहते कि मराठा को इस तरह याद किया जाए। एक निडर, विद्रोही योद्धा जो झुकने से इनकार कर देता है, उनकी कहानी में फिट नहीं बैठता और यही बात उन्हें सबसे ज्यादा परेशान करती है।’
एक यूजर ने लिखा- “जोधा अकबर, मुगले आज़म जैसी प्रोपेगेंडा मूवी बना दो तो वो धर्मनिरपेक्षता गया है गंगा जमुना, लवड़ा-लहसन तहज़ीब हो गया! लेकिन अपने हिंदू राजा के ऊपर chhava जैसी मूवी बना दो उनके महानता को लोगों के सामने दिख दो ..Aurangzeb जैसे नीच विधर्मी की असलियत दिखा दो तो वो सांप्रदायिकता हो गया !”
जोधा अकबर, मुगले आज़म जैसी प्रोपेगेंडा मूवी बना दो तो वो धर्मनिरपेक्षता गया है गंगा जमुना, लवड़ा-लहसन तहज़ीब हो गया!
लेकिन अपने हिंदू राजा के ऊपर chhava जैसी मूवी बना दो उनके महानता को लोगों के सामने दिख दो ..Aurangzeb जैसे नीच विधर्मी की असलियत दिखा दो तो वो सांप्रदायिकता हो… pic.twitter.com/MZEWgoAXMh
— Aaruhi✨ (@CuteAaruhi2) March 18, 2025
CM Nagpur Hinsa Chhaava Responsible: वहीं दूसरे यूजर ने लिखा..
“‘नागपुर हिंसा के लिए विक्की कौशल को दोष देना बहुत गलत है। छावा एक फिल्म है, विक्की कौशल ने एक किरदार निभाया है और मेकर्स ने औरंगजेब की क्रूरता को दिखाया है। लेकिन अब इस देश में कुछ लोगों के लिए औरंगजेब महान हो गया है।”
मसाले डोज नाम के एक यूजर ने लिखा- “कोई हैरानी नहीं कि बॉलीवुड ने विक्की कौशल के खिलाफ इस पैमाने पर नकारात्मक अभियान शुरू कर दिया है। इनसिक्योरिटी चरम पर है। ”