One Indore Run Indore : देशभर में स्वच्छता में नंबर-1 रहने वाला इंदौर अब स्वास्थ्य और फिटनेस में भी अग्रणी बनने की ओर कदम बढ़ा रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए ‘यूनाइटेड इंदौर फोरम’ की पहल पर वन इंदौर–रन इंदौर मैराथन का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 3, 5 और 7 किलोमीटर लंबी दौड़ आयोजित की गई इस दौरान
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कार्यक्रम का वर्चुअली शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसीराम सिलावट सहित अन्य कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए इस दौरान स्वच्छता एवं स्वास्थ्य की शपथ भी दिलाई गई।
CM बोले- इंदौर हर क्षेत्र में अद्भुत उदाहरण
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम को ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा कि इंदौर ने स्वच्छता की तरह अब फिटनेस में भी नई पहचान बनाई है। उन्होंने कहा- महापौर के नेतृत्व में इंदौर के नागरिक स्वास्थ्य के लिए दौड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में देश का गौरव बढ़ रहा है फिट रहने के लिए दौड़ लगानी चाहिए इंदौर एक बार फिर देश के सामने नजीर पेश कर रहा है
read more :SIR का दबाव MP में 3 बीएलओ की मौत, कलेक्टरों तक बढ़ा तनाव
युवा से लेकर बुजुर्ग ने मैराथन में लिया भाग
वन इंदौर-रन इंदौर मैराथन का आयोजन तीन अलग-अलग कैटेगरी (3,5,7 किमी) में हुआ। जिसमें करीब 20 हजार से अधिक लोग शामिल होने पहुंचे। इसमें बच्चे, युवा, वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन, खेल प्रेमियों, डॉक्टर, वकील, सीए, समाजसेवी और जनप्रतिनिधि सहित सभी ऐज ग्रुप के लोग शामिल हुए। मैराथन में शामिल लोगों का जगह जगह ढोल से स्वागत किया गया।
One Indore Run Indore : सभी सुविधाएं कराई उपल्बध
मैराथन में शामिल सभी प्रतिभागियों को रनिंग किट, वहीं फिनिशिंग पर मेडल भी दिए गए। कार्यक्रम स्थल पर मेडिकल टीम, फिजियोथैरेपिस्ट, आपातकालीन सहायता की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई।
शहर स्वस्थ इंदौर के लिए दौड़ लगाएगा
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा, कि “स्वच्छ इंदौर-स्वस्थ इंदौर, फिट इंदौर और नशे के खिलाफ इंदौर ही हमारा संकल्प है. इस दिशा में शहर में 70 संजीवनी क्लीनिक संचालित है, जहां प्रतिदिन हजारों लोग निशुल्क उपचार करा रहे है साथ ही 85 वार्डों में 140 स्थानों पर योग सत्र नियमित रूप से आयोजित किए जा रहे हैं जिससे लोग जुड़ सके
