CM मोहन यादव श्री महाकाल महोत्सव: उज्जैन में श्री महाकाल महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ.. बता दें की यह आयोजन 5 दिवसीय है जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किया..
इस दौरान सीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की. महाकाल महोत्सव से उज्जैन की सुंदरता को स्वर्ग के समान बना दिया है. और आज की उज्जैन नगरी महाकवि कालिदास की रचनाओं की अवंतिका के समान हो गई है.

CM मोहन यादव श्री महाकाल महोत्सव: नगरी न्याय प्रशासनिक दक्षता की वाहक
साथ ही उन्होंने कहा की.. सम्राट विक्रमादित्य और राजा भोज के काल से अवंतिका नगरी न्याय और प्रशासनिक दक्षता की वाहक है.

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मकर संक्रांति पर्व की पावन संध्या पर पूजन अर्चन कर श्री महाकाल महोत्सव का शुभारंभ किया. सीएम ने कहा कि.. प्रदेश में दो ज्योतिर्लिंग है ,दोनों ज्योतिर्लिंग की कनेक्टिविटी सड़क ,वायु और रेल मार्ग से बढ़ाकर श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान की जा रही है..
Also Read-भोपाल में 1101 ट्रैक्टर की महारैली, सीएम ने दिखाई हरि झंडी, खुद चलाया ट्रैक्टर
CM मोहन यादव श्री महाकाल महोत्सव: सभी का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं

उज्जैन में तो शक्ति पीठ माता गढ़ कालिका भी है..और साथ ही यहां शिप्रा के किनारे गुरुद्वारा है जहां श्री गुरु नानक जी आए और उज्जैन का उल्लेख अपने पदों में किया है.
सीएम यादव ने कहा कि… उज्जैन में सावन महोत्सव 2003 के बाद प्रारंभ किया गया. और अब शिवरात्रि से लेकर गुड़ी पड़वा तक उज्जैन में मेला आयोजित हो रहे हैं.
विविध कार्यक्रमों और मेलों के माध्यम से पर्यटनों को इतिहास और संस्कृत से जोड़ रहे है और सभी का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं.
कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव ने श्री महाकालेश्वर मंदिर की नवीन आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल www.shrimahakaleshwar.mp.gov.in का शुभारंभ किया.
