CM Mohan Yadav News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उज्जैन में मां शिप्रा नदी के रामघाट पहुंचे। जहां उन्होंने पहले घाट की साफ-सफाई की। इसके बाद CM ने मां शिप्रा में डुबकी लगाई। उन्होंने मां शिप्रा की पूजा और अभिषेक भी किया।
मीडिया से बातचीत करते हुए CM ने कहा कि शिप्रा नदी के किनारे पंचकोशी परिक्रमा की एक पुरानी परंपरा रही है। हर साल लाखों श्रद्धालु यहां आकर परिक्रमा करते हैं।
सेवा भाव से की साफ-सफाई- मुख्यमंत्री
CM ने कहा कि इस परिक्रमा की शुरुआत में श्रद्धालु जब यहां स्नान करेंगे, तो घाट पर स्वच्छता और पानी की शुद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए। खासकर नदी के अंदर जो गंदगी जमी रहती है, उसे साफ करना जरूरी है। बता दे कि, जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत CM उज्जैन प्रवास पर आए थे। शिप्रा को नमन करते हुए CM ने यहां स्नान भी किया और सेवा भाव से कार्य किया। CM ने कहा यह हम सबका फर्ज भी है, कि हम नदियों को साफ रखें। आपको बता दें कि MP में मार्च के महीने से जल गंगा संवर्धन अभियान जारी है।
निगम के सफाई मित्रों का सम्मान
सीएम डॉ मोहन ने शिप्रा के रामघाट पर सालामतपुर से आए पंचकोशीय यात्रियों का स्वागत कर यात्रा का शुभारंभ कराया। इस दौरान नगर निगम के सफाई मित्रों को भी सम्मानित किया गया। साथ ही महाकाल थाने को ISO सर्टिफिकेट मिलने पर मुख्यमंत्री ने पुलिस को बधाई दी और उन्हें प्रशस्ति पत्र दिया।
CM Mohan Yadav News: उज्जैन में रात्रि प्रवास
सीएम डॉ. मोहन यादव उज्जैन प्रवास के दौरान इंदौर रोड स्थित ग्राम नवा खेड़ा स्थित स्वामी श्री नृत्य गोपाल दास गौशाला एवं आश्रम पहुंचे। जहां उन्होंने महंत ब्रह्मलीन स्व. रामशरण दास महाराज को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने गौशाला में गायों को गुड़ और घास खिलाई और शोक सभा में हिस्सा लिया।
