भोपाल में प्रारंभिक समीक्षा बैठक
CM Mohan Yadav Indore Visit 2025:खबर राजधानी भोपाल से है जहां आज प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव सुबह सबसे पहले मुख्यमंत्री निवास स्थित सभागार में महारानी अहिल्याबाई होलकर जयंती समारोह की तैयारियों पर समिति के साथ विस्तृत चर्चा की। आयोजन की रूपरेखा, अतिथि‑सूची और सुरक्षा‑व्यवस्था पर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा‑निर्देश दिये गए।
आयोजन समिति से समन्वय
बतादें कि बैठक में संस्कृति विभाग, इंदौर जिला प्रशासन तथा सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े। प्रदेश के मुखिया ने कहा कि अहिल्याबाई की विरासत देश‑प्रदेश के लिए गौरव का विषय है और समारोह को जन‑भागीदारी से सफल बनाया जाएगा।
इंदौर प्रस्थान व सांस्कृतिक नाटक
बतादें कि दोपहर पश्चात् प्रदेश के मुखिया विशेष विमान से इंदौर पहुंचेगे, जहाँ राजवाड़ा परिसर में ‘देवी अहिल्याबाई की पुण्य‑गाथा’ नामक नाटक का मंचन किया जायेगा। मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन करेंगे और कलाकारों का उत्साहवर्धन करेंगे।
श्रद्धांजलि व जन‑संवाद
नाटक के बाद मुख्यमंत्री अहिल्या प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर जनसभा को संबोधित करेंगे। वे अहिल्याबाई के शासन‑मूल्यों—न्याय, लोक‑कल्याण और धर्म‑निरपेक्षता पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को उनके आदर्श अपनाने का आह्वान करेंगे।
रात्रि भ्रमण: सराफा बाजार
CM Mohan Yadav Indore Visit 2025: दिन के कार्यक्रमों के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रात में इंदौर के प्रसिद्ध सराफा बाजार पहुँचकर स्थानीय व्यंजनों एवं व्यापारियों से मुलाकात करेंगे। उनके साथ नगर निगम व पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी रहेंगे, ताकि बाजार के सौंदर्यीकरण और पर्यटन‑प्रोत्साहन संबंधी सुझावों पर तुरंत कार्यवाही की जा सके।
read more: महाकाल भस्म आरती 19 मई: भांग‑चंदन से सजा ज्योतिर्मय दरबार, लाइव दर्शन का मौका
