CM MOHAN YADAV IN DELHI: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि.. स्वामी विवेकानंद जी की यह भविष्यवाणी कि 21वीं सदी भारत की होगी, आज यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में साकार होती दिखाई दे रही है.

विश्व का नेतृत्व करने की दिशा में आगे बढ़ रहा
CM MOHAN YADAV IN DELHI: जिससे प्रत्येक वैश्विक मंच पर भारत ने अपनी साख स्थापित की है और प्रधानमंत्री श्री मोदी विश्व के सबसे प्रभावशाली नेताओं में शामिल हैं, उन्होंने कहा की भारत आज नैतिक ताकत के आधार पर विश्व का नेतृत्व करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.
बड़ी संख्या में प्रदेश के युवाओं से मुलाकात हुई
सीएम डॉ. यादव दिल्ली विश्वविद्यालय के शंकर लाल सभागार में मध्यप्रदेश के अध्ययनरत छात्रों के संगठन मध्यांयल स्टूडेंट एसोसिबशन द्वारा आयोजित मध्यांचल उत्सव-2026 को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इतने बड़ी संख्या में प्रदेश के युवाओं से मुलाकात हुई.
युवाओं को सक्षम बनाना राज्य सरकार की प्राथमिकता
सीएम डॉ. यादव ने कहा कि.. मध्यप्रदेश देश के सबसे कम बेरोजगारी वाले राज्यों में शामिल है और राज्य सरकार हर कदम पर युवाओं के साथ खड़ा है.
मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश का युवा जॉब सीकर नहीं, बल्कि जॉब क्रिएटर बनें यह हमारा लक्ष्य है. साथ ही कहा की युवा, कृषि-टेक्नोलॉजी और चिकित्सा जैसे सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ें, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सहित विश्व स्तर पर हो रहे सभी नवाचारों में दक्ष हो..
CM MOHAN YADAV IN DELHI: राज्य में सिंचाई के रकबे में वृद्धि हुई
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राज्य की उपलब्धियों की जानकारी साझा करते हुए बताया कि.. राज्य में सिंचाई के रकबे में वृद्धि हुई है. और आगामी पांच वर्षों में प्रदेश का बजट दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है.
संख्या बढ़ाना सरकार का लक्ष्य
उन्होंने कहा कि.. पीपीपी मॉडल के तहत रही अधिक से अधिक मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे. नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों के माध्यम से राज्य में चिकित्सकों की संख्या बढ़ाना सरकार का लक्ष्य है.
CM MOHAN YADAV IN DELHI: उन्होंने बताया राज्य में टेक्सटाइल उद्योग स्थापित करने पर प्रतिमाह 5 हजार प्रति श्रमिक के लिए सरकार द्वारा सहयोग राशि दी जाएगी, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि.. सभी छात्र इसी प्रकार संगठित होकर सकारात्मक कार्य करते हुए प्रदेश व देश के विकास में सक्रिय भूमिका निभाते रहें, हमारी यही कामना है।
