
CM MOHAN YADAV

सड़क किनारे दुकान पर चाय की चुस्की लेते दिखे मुखिया
CM MOHAN YADAV DRANK TEA: सीएम डॉ. मोहन यादव का अनोखा अंदाज देखने को मिला है. मूंदी में कार्यक्रम से लौटते वक्त उन्होंने अपना काफिला एक चाय की दुकान पर रुकवाया. उन्होंने बड़े ही सहज अंदाज में दुकानदार से चाय खरीद कर पी. उनका यह अंदाज लोगों को भा गया
चाय की दुकान पर पी चाय CM MOHAN YADAV DRANK TEA
मूंदी में संत दादागुरु की तृतीय चरण मां नर्मदा सेवा परिक्रमा यात्रा में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शामिल हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने चाय की दुकान पर चाय पी. उनके इस सरल और सहज अनोखे अंदाज के लोग कायल हो गए. इस दौरान प्रदेश की कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गी भी उनके साथ चाय का लुफ्त ले रहे हैं.इस दौरान किसी ने मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मोहन यादव ने खुद अपने ‘X’ हैंडल पर चीय पीने का वीडियो शेयर किया है. सीएम ने मुंदी में आम लोगों से चर्चा कर उनकी समस्याएं भी सुनीं.
संत दादा गुरुजी की कुटिया का शुभारंभ
CM MOHAN YADAV DRANK TEA: बता दें कि, सीएम डॉ. मोहन यादव ने मूंदी में संत दादा गुरुजी की तृतीय चरण माँ नर्मदा सेवा परिक्रमा यात्रा में शामिल होकर दादा गुरूजी से नर्मदा संरक्षण पर चर्चा कर आशीर्वाद प्राप्त किया. उन्होंने मूंदी में मांधाता विधायक नारायण पटेल के निवास पर संत दादा गुरुजी के ठहरने के लिए बनाई गई कुटिया का फीता काटकर शुभारंभ भी किया. इस दौरान पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, पशु पालन एवं डेयरी राज्यमंत्री लखन पटेल, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल सहित जन-प्रतिनिधि और अधिकारीगण मौजूद थे.