मोहन यादव उज्जैन दिवाली: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन के हामूखेड़ी कुष्ठधाम में मनाई खास दिवाली
मोहन यादव उज्जैन दिवाली: उज्जैन। दीपावली के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने गृह नगर उज्जैन में मानवता और करुणा की अनोखी मिसाल पेश की। मंगलवार को वे हामूखेड़ी स्थित कुष्ठधाम पहुंचे और वहां निवासरत कुष्ठ रोगियों के साथ दिवाली का पर्व हर्षोल्लास से मनाया।
मुख्यमंत्री के आगमन से कुष्ठधाम में दिवाली की रौनक देखते ही बन रही थी। उन्होंने रोगियों को पटाखे, मिठाइयाँ और उपहार वितरित किए और सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, संजय अग्रवाल, कलेक्टर रौशन कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा सहित कई अधिकारी, कर्मचारी और नागरिक मौजूद रहे।
कुष्ठ रोगियों की पेंशन और सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर कलेक्टर को निर्देश दिए कि प्रत्येक कुष्ठ रोगी परिवार का सर्वेक्षण कर उनकी ज़रूरतों का आकलन किया जाए, ताकि शासन की सहायता योजनाओं का लाभ उन्हें सहज रूप से मिल सके। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि कुष्ठ रोगियों को पेंशन नियमित रूप से सुनिश्चित की जाएगी।
21-21 हजार की आर्थिक सहायता की घोषणा
मोहन यादव उज्जैन दिवाली: कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी प्रकाश यादव ने प्रत्येक कुष्ठ रोगी परिवार को 21-21 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने उनके इस योगदान की सराहना की और इसे समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
सड़क विकास और रोजगार पर बोले सीएम
मुख्यमंत्री ने उज्जैन में चल रहे विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि शहर में टू-लेन और फोर-लेन सड़कों का निर्माण जोरों पर है। साथ ही, औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्रियों की स्थापना से युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर बन रहे हैं, जिससे उज्जैन प्रगति के नए अध्याय की ओर बढ़ रहा है।
दुकानदार से खरीदे दिवाली के दीये
कार्यक्रम से लौटते समय मुख्यमंत्री ने अपनी कार नागझिरी रोड पर रुकवाई और स्थानीय दुकानदार उमेश की दुकान से दीपावली की सामग्री खरीदी। इस दौरान उन्होंने दुकानदार की बेटी से पढ़ाई के बारे में बातचीत की और उसे शिक्षा के महत्व को समझाते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
