CM MOHAN YADAV: खजुराहो को प्रमोट करने की हुई प्लानिंग
डायमंड कारोबारी से मिले सीएम
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जापान के ओसाका में निवेश आकर्षित करने के लिए सक्रिय प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने जापानी कंपनियों और निवेशकों को आगामी 24-25 फरवरी को भोपाल में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में भाग लेने का निमंत्रण दिया है. इस दौरान बुंदेलखंड के खजुराहो निवासी डायमंड करोबारी एनआरआई ओम प्रकाश गौतम ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से विशेष मुलाकात की.
Trump: मार्क जुकरबर्ग देंगे ट्रंप को 217 करोड़ का मुआवजा, कोर्ट के बाहर डील
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमोट होगा खजुराहो
CM MOHAN YADAV JAPAN VISIT: बैठक में खजुराहो के पर्यटन विकास पर विशेष ध्यान दिया गया. मुख्य रूप से एयर कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने, होटल उद्योग के विकास और खजुराहो को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमोट करने की रणनीतियों पर CM से खास चर्चा की.डायमंड व्यपारी ओम प्रकाश गौतम ने बताया, ”CM मोहन यादव से खजुराहो को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमोट करने की रणनीतियों पर चर्चा की गई है. ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में अधिक से अधिक विदेशी निवेशक भाग लेने आएंगे.”
