CM Mohan Yadav : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दावोस जाने से पहले एक बयान दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा है कि हम दावोस इस उद्देश्य के साथ जा रहे है कि हमारे युवाओं को रोजगार मिले.. और उत्पाद सही ढंग से बाजार तक पहुंचे और मध्यप्रदेश आर्थिक रूप से सम्पन्न बने.

CM Mohan Yadav: विश्व के प्रमुख उद्यमियों को आमंत्रित करने की जरूरत है
साथ ही सीएम ने कहा की हमारा मार्गदर्शक सिद्धांत है कि इन प्रयासों से हमारा प्रदेश समृद्ध हो मध्यप्रदेश में निवेश की सभी तरह की संभावनाएं हैं. अच्छी टेक्नॉलोजी को लागू करने के लिए विश्व के प्रमुख उद्यमियों को आमंत्रित करने की जरूरत है.
CM Mohan Yadav: भारत की आर्थिक मजबूती के लिए यह श्रेष्ठ फोरम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को नई दिल्ली से वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक में शामिल होने के लिये दावोस रवाना होने से पहले चर्चा कर रहे थे. सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भारत की आर्थिक मजबूती के लिए यह श्रेष्ठ फोरम है.
फूड से लेकर कई क्षेत्रों में व्यापार की संभावनाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि.. आर्गेनिक एग्रीकल्चर एक बड़ा सेक्टर है जिसमें फूड से लेकर कई क्षेत्रों में व्यापार की संभावनाएं हैं. कॉटन से लेकर अन्य कई क्षेत्रों में व्यापार-व्यवसाय के उन्नयन की संभावनाएं हैं.
इन संभावनाओं को साकार किया जाएगा.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन ने कहा कि.. प्रदेश में निवेश के लिए हर तरह के अवसर मौजूद हैं. और हमें बेहतर तकनीक को अपनाने के लिए उद्योग क्षेत्र को प्रोत्साहित करना पड़ेगा.रोजगार सृजन करने वाली गतिविधियों को बढ़ावा देना होगा.. और जैविक कृषि क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करना होगा, जो खाद्य पदार्थों से लेकर अन्य उद्योगों तक कई क्षेत्रों को कवर करता है.
जीआईएस के 30 प्रतिशत प्रस्ताव धरातल पर
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि.. पिछले साल भोपाल में हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 के बेहतर परिणाम सामने आए हैं. मध्यप्रदेश को देश-विदेश से जो निवेश मिले उसका 30 प्रतिशत धरातल पर उतारा जा चुका है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गत 25 दिसंबर में ग्वालियर में आयोजित अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट में एक साथ 2 लाख करोड़ से अधिक लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन किया था.
