CM MOHAN YADAV BAYAN: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मीना समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि… भगवान ने सबसे पहले मीना समाज का चयन किया.

साथ ही उन्होंने कहा कि तेरहवीं क्यों करना, जो चला गया उसके प्रति अनावश्यक खर्च क्या करना ? मुख्यमंत्री ने खुद के परिवार का उदाहरण दिया.
CM MOHAN YADAV BAYAN: साथ ही बेटे की शादी का भी जिक्र किया हैं।
बता दें की सीएम डॉ मोहन यादव ‘मीना समाज सम्मेलन’ में शामिल हुए। यह कार्यक्रम भोपाल में म.प्र. मीना समाज सेवा संगठन की ओर से आयोजित किया गया..

इस अवसर पर सीएम ने मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित कर उन्हें बधाई दीं. 16 प्रतिभा बच्चों का सम्मान किया.
उन्होंने कहा कि भगवान विष्णु के अवतारों में सबसे पहला अवतार भगवान मिनेश का हैं. भगवान ने सबसे पहले मीना समाज का चयन किया.
CM MOHAN YADAV BAYAN: फिजूलखर्च को लेकर कहा
मीना समाज मेहनत का समाज है. यह समाज हर तरह के काम करता है और अपनी मेहनत से आगे बढ़ता है.
समाज की कुरीतियों से निकलकर अपने समाज को जागृत करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि तेरहवीं क्यों करना, जो चला गया उसके प्रति क्या अनावश्यक खर्च क्या करना. मेरे माता पिता भी शरीर छोड़कर चले गए मैंने भी कोई दिखावा नहीं किया, सिर्फ ब्राह्मण भोज कराया.
बेटे की शादी का किया जिक्र
CM ने बेटे की शादी का जिक्र करते हुए कहा कि.. मेरे बच्चे के विवाह में कोई खर्च नहीं किया.
सामूहिक विवाह में मेरे बच्चे की शादी की.
उन्होंने आगे कहा कि.. नरेंद्र मोदी एक गरीब के परिवार से प्रधानमंत्री बने. नदी जोड़ो अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से शुरू हुआ.
मीना समाज के लिए सरकार सबसे आगे है। सीएम ने समाज की मदद करने का वादा किया हैं।
