CM Mohan Yadav: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुंदेलखंड के विकास के लिए कई सौगात दी. मुख्यमंत्री ने बण्डा में लगभग 31 करोड़ रुपये की लागत से नव निर्मित सर्व सुविधा युक्त सांदीपनि विद्यालय भवन का लोकार्पण किया गया है। इस विद्यालय में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
प्रदेश को दुग्ध में उत्पादन में नंबर 1 बनाने की योजना
मध्य प्रदेश को दुग्ध उत्पादन में नंबर वन बनाने की योजना बताते हुए 25 गायों वाली गौशाला पर 10 लाख रुपये तक अनुदान देने की घोषणा की। कार्यक्रम में 31 करोड़ की लागत से बने सांदीपनि विद्यालय का लोकार्पण किया गया और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सरकार की प्राथमिकता बताया गया।
Read More-भारत और साउथ अफ्रीका की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, KL कप्तान, RO-KO की वापसी
CM Mohan Yadav: बुन्देलखंड के हर खेत को पानी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि केन-बेतवा लिंक परियोजना से बुन्देलखंड के हर खेत को पानी मिलेगा। इससे क्षेत्र में समृद्धि आएगी। मुख्यमंत्री ने किसानों से अपील करते हुए कहा है कि वह अपने खेतों को किसी भी स्थिति में बेचने का प्रयास नहीं करें। मुख्यमंत्री ने कहा है कि किसानों का सर्वांगीण विकास सरकार की प्राथमिकता है।
Read More- MP CM met Riteshwar Maharaj: सद्गुरु श्री ऋतेश्वर महाराज का आगमन भोपाल आगमन,CM ने की मुलाकात
सांदीपनि विद्यालय भवन का लोकार्पण
मुख्यमंत्री ने बण्डा में लगभग 31 करोड़ रुपये की लागत से नव निर्मित सर्व सुविधा युक्त सांदीपनि विद्यालय भवन का लोकार्पण किया गया है। इस विद्यालय में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा है कि बण्डा क्षेत्र में सर्व सुविधा युक्त स्कूल भवन के निर्माण से इस क्षेत्र के विद्यार्थियों को सीधा लाभ होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सांदीपनि विद्यालय परियोजना मध्यप्रदेश शासन की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जो गरीब वर्ग के विद्यार्थियों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विज़न के साथ प्रारंभ की गई है।
