CM ने देर रात सस्पेंड किए 11 अधिकारी-कर्मचारी
CM MOHAN YADAV ACTION: मध्यप्रदेश में लापरवाह अधिकारी और कर्मचारियों पर सख्त एक्शन लिया है.सीएम ने समाधान ऑनलाइन की समीक्षा बैठक में देर रात अफसरों की जमकर क्लास लगाई। शिकायत के बाद 11 अफसर-कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया
Read More:धनतेरस से धनतेरस तक – शुभ लाभ सोना चांदी निवेश
Contents
CM MOHAN YADAV ACTION: देर रात 11 अधिकारी कर्मचारी सस्पेंड
सीएम मोहन यादव ने समाधान ऑनलाइन की समीक्षा बैठक की जिसमे लगातार मिल रही शिकायतों के समय पर निराकरण न होने पर सीएम ने अफसरों की जमकर क्लास लगाई और 11 अधिकारियों की तत्तकाल प्रभाव से निलंबित कर दिया.
Watch this: Abhinav Arora: Reel मास्टर की Real स्टोरी
CM MOHAN YADAV ACTION:इनपर गिरी गाज
रायसेन जिले में एक व्यक्ति ने बिजली बिल में गड़बड़ी की शिकायत की थी। इस पर सीएम ने बिजली वितरण कंपनी के जनरल मैनेजर को निलंबित कर दिया।
खंडवा जिले में एक लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं होने की शिकायत हुई थी। सीएम को अफसरों को बताया कि उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
एसडीओपी-टीआई को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जांच एएसपी करेंगे। बेटी को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है।
झाबुआ में कपिलधारा कूप निर्माण योजना में भुगतान में देरी पर पंचायत सचिव को निलंबित किया गया। सीईओ व लेखाधिकारी को कारण बताओ नोटिस दिया गया।
कलेक्टरों की लगाई क्लास
वीसी के दौरान बालाघाट कलेक्टर को बीच में न बैठा देखकर सीएम ने फटकार लगाई। वीसी में पहले आईजी और डीआईजी बैठे थे। इस पर सीएम ने कहा- बीच में कौन बैठा है? आईजी को हटाओ और बीच में आप बैठो। प्रशासनिक अधिकारी आप हो।समय पर छात्रवृत्ति न बांटने पर सीएम ने अशोकनगर कलेक्टर को फटकार लगाई। आलीराजपुर कलेक्टर से सीएम ने पूछा कि नि:शक्त जन मामले का क्या हुआ? कलेक्टर समझाने लगे तो सीएम ने कहा- ज्यादा मत बोलो। जितना बोलोगे, उतना फंसोगे। वहीं, सामाजिक न्याय विभाग की प्रमुख सचिव से कहा- दूसरों की भी सुन लिया करो। आप बस बोलती जा रही हो।