CM MOHAN YADAV: मध्यप्रदेश में पुलिस महकमे में बड़ी सर्जरी, चार विवादित अफसर हटाए गए
CM MOHAN YADAV: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में पुलिस प्रशासन को लेकर कड़ा संदेश देते हुए अनुशासन और जवाबदेही को सर्वोपरि माना है। रविवार रात हुए एक बड़े निर्णय में चंबल रेंज के आईजी सुशांत सक्सेना, डीआईजी कुमार सौरभ, दतिया एसपी वीरेंद्र मिश्रा और कटनी एसपी अभिजीत रंजन को हटाया गया। इनके साथ कुल 10 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।

CM MOHAN YADAV: निष्क्रियता उजागर हुई
चंबल रेंज के आईजी और दतिया एसपी के बीच खुले मंच पर हुए विवाद और तीखी बहस (हॉटटॉक) ने प्रशासन की छवि पर सवाल खड़े कर दिए। दतिया एयरपोर्ट उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आईजी सक्सेना ने एसपी मिश्रा को सार्वजनिक रूप से फटकार लगाई। इसके बाद दोनों में बहस इतनी बढ़ गई कि वहां मौजूद लोगों ने पूरा दृश्य देखा। डीआईजी कुमार सौरभ मौके पर मौजूद तो थे, लेकिन उन्होंने कोई हस्तक्षेप नहीं किया, जिससे उनकी निष्क्रियता उजागर हुई।
CM MOHAN YADAV: तबादलों के आदेश जारी किए
इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी डीजीपी कैलाश मकवाना ने खुद मुख्यमंत्री को दी और पूरी रिपोर्ट सौंपने के साथ अधिकारियों की भूमिका पर फीडबैक दिया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव अनुराग जैन और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर त्वरित निर्णय लिया और तबादलों के आदेश जारी किए।
दतिया का नया एसपी बनाया गया
इस कार्रवाई के तहत आईजी सुशांत सक्सेना को आईजी पुलिस मुख्यालय, डीआईजी कुमार सौरभ को आईजी अजाक, और दतिया एसपी वीरेंद्र मिश्रा को एआईजी पुलिस मुख्यालय भेजा गया। उनकी जगह आईजी छिंदवाड़ा सचिन अतुलकर को चंबल रेंज की जिम्मेदारी दी गई है। डीआईजी सुनील कुमार जैन को चंबल रेंज का नया डीआईजी और सूरज वर्मा को दतिया का नया एसपी बनाया गया है।
एआईजी पुलिस मुख्यालय भेज दिया
वहीं, कटनी एसपी अभिजीत रंजन को हटाने की वजह सीएसपी ख्याति मिश्रा के पारिवारिक विवाद में उनकी कथित संलिप्तता है। ख्याति के पति और परिजनों ने आरोप लगाया कि रंजन उनकी पारिवारिक जिंदगी में हस्तक्षेप कर रहे हैं और ख्याति पर दबाव बनाकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर आरोपों से जुड़े वीडियो वायरल हुए, जिसके बाद सीएम ने इस मामले में हस्तक्षेप कर रंजन को एआईजी पुलिस मुख्यालय भेज दिया।
अधिकारियों के भी तबादले किए
CM MOHAN YADAV: अभिनव विश्वकर्मा को नया एसपी कटनी नियुक्त किया गया है। साथ ही, सागर और जबलपुर जोन के आईजी सहित कई अन्य आईपीएस अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं।
About the Author
divya mistry
Author
मैं दिव्या हूं और मैं पिछले 5 सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हूं. मैंने शुरुआत एक PRODUCTION HOUSE से की और उसके बाद कई चैनल में एंकरिंग और ग्राउंड रिपोर्टिंग की, और पिछले 1 साल से NATION MIRROR न्यूज चैनल में एसोसिएट प्रोड्यूसर के पद पर काम कर रही हूं. मेरा मकसद हमेशा ऑडियंस तक सही और दिलचस्प जानकारी पहुंचाना है.
