CM MOHAN YADAV: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज बैक टू बैक कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। वे रविवार को पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम सुनेंगे। इसके अलावा सीएम अनूपपुर और जबलपुर के दौरे पर भी रहेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक, सीएम डॉ मोहन यादव सुबह 10 बजे “पेडल टू प्लांट कार्यक्रम, नया भारत हरा भारत में शामिल हुए। जिसके बाद सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात” सुनीं।
दोपहर 12 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार पहुंचें। जहां “मध्यप्रदेश एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2025” समारोह में शामिल हुए।
अनूपपुर और जबलपुर दौरे पर सीएम
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रविवार को एक दिवसीय दौरे पर जबलपुर आ रहे है। सीएम जबलपुर में करीब 5 घंटे रहेगें, रात 8 बजे वो वापस भोपाल के लिए रवाना होगें। मुख्यमंत्री सिविल लाइन स्थित प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शास. महाकौशल स्वशासी अग्रणी महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण और मेधावी छात्रों के सम्मान समारोह के कार्यक्रम में शामिल होगें।
CM MOHAN YADAV: कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे कई नेता
इस दौरान सीएम के साथ लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीक, विधायक अशोक रोहाणी भी मौजूद रहेगें। माना जा रहा है कि सीएम जबलपुर प्रवास के दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से भी मुलाकात करने के लिए केशव कुटी जा सकते है।
दोपहर 3.45 बजे जबलपुर आयेंगे
CM MOHAN YADAV: मुख्यमंत्री यादव का दोपहर करीब दोपहर 1.35 बजे भोपाल से वायुयान द्वारा डुमना एयरपोर्ट आगमन होगा। डॉ यादव दोपहर 1.40 बजे डुमना एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर द्वारा अनूपपुर जिले के ग्राम परासी प्रस्थान करेंगे, वहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर 3.45 बजे जबलपुर आयेंगे।
