CM MOHAN YADAV: भोपाल में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती को एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा प्रदेश हेमंत खण्डेलवाल पीएम मोदी के संबोधन को सुना।भाजपा प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, मंत्री, विधायक, पदाधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा
रन फॉर यूनिटी को लेकर सीएम डॉ मोहन ने कहा कि.. भारत के प्रति किए गए सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को समर्पित यह कार्यक्रम है… प्रदेश और दुनिया को याद दिलाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है…
सरदार वल्लभभाई पटेल ने प्रशासनिक तंत्र को मजबूती देने का काम किया है… 562 रियासतों को मिलाकर एक भारत दुनिया के सामने खड़ा किया… सोमनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार का काम सरदार वल्लभभाई पटेल ने किया… उनके कामों को हमें स्मरण करना होगा….
स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया
मध्य प्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर कहा कि- इस बार मध्य प्रदेश का स्थापना दिवस बहुत ही भव्य रूप से मनाया जा रहा है। तीन दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।
सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य की प्रस्तुति देखने को मिलेगी। विक्रमादित्य के अनूठे किस्से और कहानियां इन तीन दिनों में देखने को मिलेगा। मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। सभी क्षेत्रों में सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं के आधार पर आयोजन होगा।
CM MOHAN YADAV: पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा
नेहरू को बताया था कि क्या-क्या गलतियां है लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया। मोदी सरकार ने सरदार पटेल के सपनों को साकार किया। एक चींटी भी नहीं मरी और हमारा भव्य मंदिर अयोध्या में बनकर तैयार हो गया।
तीन तलाक का कलंक, धारा 370, कश्मीर की समस्या, पाकिस्तानियों को जवाब, हमने कई बार पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा। हम सरदार के सपनों को साकार करते जा रहे हैं।
झंडा कितना ही अच्छा हो लेकिन डंडा अगर अच्छा ना हो तो फिर मजा नहीं आता और हम झंडे के साथ डंडे को मजबूत कर रहे हैं।
