CM Mohan will give a gift to Bhopal: आज भोपाल में कई विकास कार्य की शुरुवात की जाएगी.. दो बड़े इलाके कोलार और बैरागढ़ में 155 करोड़ रुपए की लागत से सीवेज सिस्टम बिछेगा…

प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव भूमिपूजन करेंगे…
पूरे कार्यक्रम को लेकर विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा की डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम बंजारी मुखर्जी नगर में लोकार्पण कार्यक्रम होगा…
इस कार्यक्रम में कौन-कौन रहेंगे मौजूद
इस कार्यक्रम में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विश्वास कैलाश सारंग, राव उदयप्रताप सिंह, चैतन्य कश्यप और कृष्णा गौर, सांसद आलोक शर्मा, सहित कई विधायक मौजूद रहेंगे..
अमृत 2.0 में कैसे बिछेगा सीवेज सिस्टम
अमृत 2.0 के तहत बिछाए जाने वाले सीवेज सिस्टम की कुल 155 करोड़ रुपए लागत आएगी, जो 3 साल यानी, नवंबर-2028 तक पूरा होगा।
इसमें बैरागढ़ के 3 वार्ड (4, 5-6) और कोलार के 6 वार्ड (80, 81, 82, 83, 84-85) हैं।
बता दें की 5284 मैन होल चैंबर और 10 हजार 568 चैंबर बनाए जाएंगे… कुल 20 हजार घरों में सीवेज कनेक्शन होंगे…
इन दो प्रोजेक्ट का भी लोकार्पण
CM Mohan will give a gift to Bhopal: सीएम मोहन ने कटारा बर्रई में 29 करोड़ रुपए से निर्मित सांदीपनि स्कूल का शुभारंभ किया जाएगा..
साथ ही जबकि बंजारी में ही 10 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम का भी लोकार्पण किया जाएगा…
READ MORE: अब पंचायत प्रतिनिधि करेंगे स्कूलों का निरीक्षण: मुख्यमंत्री ने दिए बड़े अधिकार
