CM MOHAN NEWS: रंगपंचमी मनाने करीला मेले में पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सुरक्षा में चूक से जुड़ा मामला सामने आया है। पत्रकारों से बातचीत करते समय वो सीढ़ी टूट गई, जिसपर मुख्यमंत्री खड़े थे।
Blessing Ceremony Of Union Minister Shivraj’s Sons

CM MOHAN NEWS: दरअसल, सीएम मोहन यादव आयोजन स्थल पहुंचने के बाद एक छत नुमा स्थान की सीढ़ी पर चढ़कर मीडिया से चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान सीढ़ी भरभरा कर टूट गई। गनीमत रही कि, सीएम मोहन दूसरी-तीसरी सीढ़ी की ऊंचाई पर ही खड़े थे, जिसके चलते उन्हें आसपास खड़े लोगों ने थामते हुए नीचे उतार लिया, वरना मुख्यमंत्री हादसे का शिकार होकर चोटिल भी हो सकते थे। कुछ सेकेंड के अंतराल से सीढ़ी से छलांग लगाने के चलते हादसा होते-होते टल गया।
अचानक टूटी लोहे की सीढ़ी
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज करीला धाम में उस समय घायल होने से बाल बाल बच गए जब वे मीडिया से बात कर रहे थे और करीला मंदिर में विराजी माँ जानकी का आशीर्वाद देने की बात कर रहे थे, जिस लोहे की सीढ़ी पर सीएम खड़े थे उनके साथ अन्य कई नेता भी थे, अचानक वजन ज्यादा हो जाने से सीढ़ी भरभराकर टूट गई।
सीएम डॉ मोहन यादव सुरक्षित, कोई घायल नहीं
CM MOHAN NEWS: सीढ़ी टूटते ही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और अन्य लोग असंतुलित हो गए और गिरने लगे लेकिन उंचाई अधिक नहीं होने के कारण सभी लोग संभल गए, मुख्यमंत्री को उनके सुरक्षाकर्मियों और अन्य लोगों ने संभाला औए एक बड़ा हादसा टल गया, इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है सभी सुरक्षित हैं।
