2378 हेक्टेयर जमीन पर 2 हजार करोड़ होंगे खर्च
CM Mohan Establishes Kumbh City: महाकाल की नगरी उज्जैन में एक नई कुंभ नगरी बसने जा रही है। जिसमें इंटर कनेक्टेड चौड़ी सड़कें, डिवाइडर, अंडर ग्राउंड लाइट, अस्पताल, स्कूल, खूबसूरत चौराहे सहित अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं होंगी। खास बात ये है कि ये सभी निर्माण स्थायी होंगे।
2378 हेक्टेयर जमीन पर बनेगी कुंभ नगरी

लैंड पूलिंग से करीब 2378 हेक्टेयर जमीन पर उज्जैन विकास प्राधिकरण नई कुंभ नगरी बसाएगा। मध्य प्रदेश में इस तरह की यह पहली योजना है। जिस पर करीब 2000 करोड़ रुपए का खर्च आने का अनुमान है। 1806 किसानों की जमीन होगी लैंड पूलिंग स्थायी कुंभ सिटी तैयार करने उज्जैन विकास प्राधिकरण 1806 किसानों की करीब 5000 सर्वे वाली जमीन की लैंड पूलिंग करेगा। ऐसा पहली बार होगा जब सिंहस्थ भूमि पर स्थायी सड़कें, बिजली के पोल और अन्य निर्माण कार्य किए जाएंगे।
Read More:- Delhi Election Results 2025: ‘आ-पदा’ से मुक्त दिल्ली-सीएम यादव
सिंहस्थ-2028 को लेकर सरकार ने इस बार सिंहस्थ मेला क्षेत्र को स्थायी रूप से विकसित करने का प्लान तैयार किया है। जिससे हर 12 साल में सिंहस्थ की तैयारियों पर खर्च होने वाले करोड़ों रुपए बचेंगे। हर बार अस्थायी निर्माण नहीं करने पड़ेंगे।
ऐसी होगी कुंभ नगरी
CM Mohan Establishes Kumbh City: कुंभ नगरी में पार्क विकसित किया जाएगा। जिसमें बच्चों के लिए झूले, स्लाइड्स, वॉकिंग पाथ-वे, ओपन जिम, लॉन और प्लांटेशन के विकास कार्य किए जाएंगे। पार्किंग, जनसुविधा केंद्र, थाना, सीवरेज, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, विद्युत सब स्टेशन, फुटपाथ डिवाइडर का विकास किया जाएगा। मेला खत्म होने के बाद अगले 12 सालों तक यह डेवलपमेंट किसानों के काम आएगा। जिसमें इस क्षेत्र में विकास होगा।
Watch Now:- NATION MIRROR पर बोले रितेश मिश्रा NRI – साधन होगा तभी बिहार का विकास होगा |
