CM Mohan arrives in Bihar: MP सीएम मोहन यादव बिहार पहुंच चुके है.. बता दें की बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद आज पटना के एतिहासिक गांधी मैदान में नीतीश कुमार 10वीं बार सीएम पद की शपथ ली..

CM Mohan arrives in Bihar:कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी शामिल
यह शपथ ग्रहण समारोह न केवल बिहार के लिए बल्कि पूरे देश के लिए एतिहासिक है.. बता दें की इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी,गृह मंत्री अमित शाह सहित कई लोग शामिल हुए..
सीएम मोहन की रही अहम भूमिका
CM Mohan arrives in Bihar: चुनाव के समय मध्यप्रदेश के सीएम मोहन ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई.. कई जगह सीएम ने दौरा किया.. और 25 से ज्यादा सीटों पर जोरदार प्रचार किया.. वहां NDA ने 90 फीसदी से ज्यादा विधानसभा सीटें जीतीं..
ये मोदी सरकार की जीत-सीएम मोहन
वहीं नीतीश की जीत पर सीएम मोहन ने कहा की ये मोदी सरकार की जीत है.. और आगे भी पार्टी जीत के लिए प्रयास करती रहेगी.. और हमेशा जनता के लिए काम करती रहेगी..
विपक्ष ने हासिल की 35 सीट
जानकारी के अनुसार इस बार चुनाव में NDA ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है.. जिसमें भाजपा को 89, जेडीयू को 85 और अन्य सहयोगी दलों को बाकी सीटें मिली.. और वहीं बात करे.. विपक्ष महागठबंधन की तो महज 35 सीटों तक ही सीमित रह गई…
नीतीश कुमार का 10वां कार्यकाल
इस जीत के बाद नीतीश कुमार को जेडीयू विधायक दल को नेता चुना गया.. जिसके बाद उन्होंने राज्यपाल अरिफ मौदम्मद खान को बहुमत का समर्थन पत्र सौपा.. बता दे की… और यह नीतीश कुमार का 10वां कार्यकाल होगा.. जो भारतीय राजनीति में एक बड़ा रिकॉर्ड होगा..
