CM made serious allegations against Congress: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव इंदौर आए.. और विधायक गोलू शुक्ला के निवास पर पहुंचकर वर-वधू को आशीर्वाद दिया..
जहा उन्होंने मीडिया से चर्चा की.. और कहा कि हमारी सरकार ने हर क्षेत्र में काम किया है, चाहे सिंचाई का रकबा बढ़ाना हो या युवाओं को रोजगार देना.
हमने मेडिकल कॉलेजों की संख्या दोगुनी की है.

बता दें की MP में वर्तमान में (2024-2025 के अनुसार) लगभग 29 से 32 मेडिकल कॉलेज हैं, जिनमें सरकारी और निजी दोनों शामिल हैं, और नए कॉलेज खुलने से यह संख्या बढ़ रही है.
CM made serious allegations against Congress: इनमें लगभग 19 सरकारी और 13 प्राइवेट कॉलेज हैं.
साथ ही उन्होंने नक्सलवाद के मुद्दे पर उन्होंने कांग्रेस को घेरा.और कहा कांग्रेस के समय नक्सलवाद बड़ी समस्या थी, जिसे उन्होंने खत्म करने के लिए कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा की हमारी सरकार ने नक्सलवाद के खात्मे के लिए हमेशा प्रयास किए.
और इस प्रयास से कई जिले नक्सलवाद मुक्त हो चुके हैं.
वहीं मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर केवल आरोप लगाकर समस्या को जिंदा रखने की कोशिश करने का आरोप लगाया, जबकि उनकी सरकार समाधान में विश्वास रखती है.

सीएम ने कहा की सरकार के कार्यकाल के दो साल पूरे होने जा रहे हैं और रोजगार के लिए इंडस्ट्री ग्रोथ रेट राष्ट्रीय औसत से आगे चल रही है.
बाणगंगा स्थित विधायक शुक्ला के निवास पर गए
CM made serious allegations against Congress: विमानतल पर भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह चावड़ा और प्रदेश महामंत्री गौरव रणदिवे ने उनका स्वागत किया. विमानतल से वे बाणगंगा स्थित विधायक शुक्ला के निवास पर गए.
