CM HEMANT SOREN NEWS: रांची : विश्व आर्थिक मंच 2026 की वार्षिक बैठक में झारखंड आज अपनी सुनियोजित और रणनीतिक सहभागिता की औपचारिक शुरुआत करने जा रहा है.जहा समारोह के बाद सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड का प्रतिनिधिमंडल वैश्विक उद्योग जगत, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार परिषदों और संस्थागत भागीदारों के साथ उच्च स्तरीय बैठके शामिल है.

वैश्विक कंपनियों के शीर्ष नेतृत्व से आज वार्ता
बता दें की WEF के पहले दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की वैश्विक कंपनियों के शीर्ष नेतृत्व के साथ प्रस्तावित वार्ताओं को खास माना जा रहा है.इनमें टाटा स्टील के साथ झारखंड की ऐतिहासिक औद्योगिक भूमिका, उन्नत और टिकाऊ विनिर्माण और भविष्य की औद्योगिक संभावनाओं पर चर्चा होगी.
CM HEMANT SOREN NEWS: संस्थागत भागीदारों के साथ उच्च स्तरीय बैठके शामिल
साथ ही वहीं हिताची इंडिया के साथ अवसंरचना विकास, ऊर्जा, प्रणालियों और प्रौद्योगिकी आधारित समाधानों में संभावित सहयोग के बिंदुओं पर बातचीत होगी.
राज्य में IT हब और डिजिटल परिवर्तन पर चर्चा

टेक महिंद्रा के साथ होनी वाली बैठक में राज्य में आईटी हब, डिजिटल परिवर्तन, नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र समेत अन्य अवसरों पर विचार विमर्श का एजेंडा तय किया गया है.
इसके साथ ही ब्लूमबर्ग APAC, स्वीडन इंडिया बिजनेस काउंसिल और यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम के प्रतिनिधियों के साथ प्रस्तावित संवाद में निवेश सुगमता, वैश्विक बाजार से जुड़ाव और दीर्घकालिक संस्थागत सहयोग के अवसरों पर फोकस रहेगा.
CM HEMANT SOREN NEWS: वैश्विक मंच पर नई पहचान बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा
बता दें की 25 साल का युवा झारखंड ‘विजन 2025’ के साथ वैश्विक मंच पर नई पहचान बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.
जहा WEF 2026 के पहले दिन प्रस्तावित इन बैठकों को राज्य के लिए निवेश आकर्षण, टिकाऊ साझेदारी और भविष्य के लिए तैयार अर्थव्यवस्था की बुनियाद रखने के लिहाज से अहम माना जा रहा है.
