CM Hemant Soren NEWS: राजधानी रांची में एयरपोर्ट रोड स्थित ED के क्षेत्रीय कार्यालय को रांची पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया.यह कार्रवाई पेयजल विभाग के एक क्लर्क की शिकायत पर हुई है, लेकिन इसने राज्य में एक बड़ा राजनीतिक सरगर्मी तेज कर दी है.

इसको लेकर बीजेपी सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने झारखंड सरकार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तर्ज पर झारखंड सरकार ने भी रांची स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय को पुलिस के जरिए घेर लिया है.
ईडी के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कराए गए
BJP सांसद ने कहा कि.. झारखंड में पहले भी ईडी के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कराए गए हैं. इसके अलावा झामुमो और कांग्रेस से जुड़े कार्यकर्ताओं द्वारा ईडी कार्यालय पर हमले की कोशिशें भी हो चुकी हैं.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी
CM Hemant Soren NEWS: बता दें की रांची में पेयजल विभाग के क्लर्क संतोष कुमार ने आरोप लगाया है कि.. ईडी के सहायक निदेशक प्रतीक और उनके सहायक शुभम ने उन्हें ऑफिस बुलाकर मारपीट की.
सिर फोड़ा और सबूत मिटाने की कोशिश की गई. शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
