Cm Hemant Soren : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने दिवंगत पिता और आदिवासी आंदोलन के महानायक शिबू सोरेन को पद्म भूषण सम्मान दिए जाने पर केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है.

अधिकारों की लड़ाई को समर्पित रहा
इस दौरान उन्होंने कहा कि.. शिबू सोरेन झारखंड ही नहीं, बल्कि पूरे देश के आदिवासी समाज के लिए भारत रत्न थे, हैं और हमेशा रहेंगे. शिबू सोरेन का पूरा जीवन समानता,सामाजिक न्याय,आदिवासी अस्मिता,शिक्षा अधिकारों की लड़ाई को समर्पित रहा.
भारत रत्न की मांग पर अडिग JMM
इसी कड़ी में राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी बयान जारी कर कहा कि शिबू सोरेन को पद्म भूषण नहीं, बल्कि भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए था.
इसको लेकर पार्टी ने कहा की भारत रत्न की मांग आगे भी जारी रहेगी.
Cm Hemant Soren : विवादों के बावजूद जननेता
हालांकि उनके राजनीतिक जीवन में कई कानूनी विवाद भी आए.. लेकिन अंततः वे सभी मामलों में बरी हुए.
बता दें की कॉलेज परिसर में अनौपचारिक बातचीत के दौरान छात्रों और शिक्षकों ने झारखंड सरकार के साथ आगे भी संवाद बढ़ाने में रुचि दिखाई.
जानकारी के अनुसार इससे पहले मुख्यमंत्री ने सेंट जॉन्स कॉलेज के अभिलेखागार का भी दौरा किया. इस दौरान आदिवासी नेता जयपाल सिंह मुंडा से जुड़ी दुर्लभ तस्वीरें और दस्तावेज देखें.
अकादमिक सहयोग को लेकर संयुक्त पहल
वहीं इन सामग्रियों को देखकर सीएम सोरेन ने झारखंड के निर्माण में जयपाल सिंह मुंडा की ऐतिहासिक भूमिका को याद किया. मुख्यमंत्री ने सेंट जॉन्स कॉलेज के साथ दस्तावेजों के संरक्षण, डिजिटलीकरण और अकादमिक सहयोग को लेकर संयुक्त पहल की संभावना भी जताई.
Cm Hemant Soren : पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित की
इसके साथ ही जयपाल सिंह मुंडा और शिबू सोरेन की विरासत के सम्मान में विशेष डॉक्टोरल स्कॉलरशिप शुरू करने पर भी विचार-विमर्श हुआ. हेमंत सोरेन ने ऑल सोल्स कॉलेज का भी दौरा किया और ऑक्सफोर्ड से जुड़े रहे पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित की.
