


mp cm in mahakal : दत्त आखड़ा में पूजन कर नौका विहार किया
mp cm in mahakal : सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा, विक्रम संवत 2082वां वर्ष प्रारंभ हुआ है। शिप्रा के किनारे हमने इस नए साल को धूमधाम से मनाया। विक्रमादित्य ध्वज का आज लोकार्पण भी किया गया।
सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने दत्त अखाड़ा में पूजन अर्चन के बाद मां शिप्रा की गोद में नौका विहार कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीएम ने देव दर्शन करने के बाद साधु संतों और श्रद्धालुओं से मुलाकात की।
बड़ी संख्या में महिला, पुरुष और बच्चे सूर्य को अर्घ्य देने के लिए शिप्रा नदी के रामघाट पहुंचे। यहां गुड़ी बांधकर पूजन अर्चन किया गया। सभी ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया।
महाकाल में लाइट एण्ड साउंड और हेरिटेज होटल का लोकापर्ण
सीएम डॉ मोहन यादव शाम 5 बजे कोठी महल पर आयोजित वीर भारत संग्रहालय के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे शाम 6 बजे श्री महाकालेश्वर मंदिर के पास हेरिटेज होटल महाराज वाड़ा का लोकार्पण करेंगे। शाम 7 बजे सीएम यादव श्री महाकाल महा-लोक में लाइट एण्ड साउंड शो का लोकार्पण करेंगे। मुख्यंमत्री विक्रम उत्सव 2025 के अंतर्गत सांस्कृतिक संध्या और अलंकरण समारोह में भी शिरतक करेंगे। इस दौरान मुख्यंमत्री के द्वारा विक्रम पंचांग 2082 का विमोचन किया जाएगा।
शाम को श्रेया घोषाल की प्रस्तुति
विक्रमोत्सव के तहत शाम को रामघाट पर प्रसिद्ध गायिका श्रेया घोषाल की प्रस्तुति होगी। इससे पहले कार्यक्रम में 1000 ड्रोन 12 फॉर्मेशन बनाएंगे। कार्यक्रम में नववर्ष चैत्र प्रतिपदा की संध्या पर भव्य आतिशबाजी भी कि जाएगी । मुख्यमत्री डॉ यादव के द्वारा कार्यक्रम में पुस्तक रचनाकार विद्वानों का सम्मान किया जाएगा। साथ ही अवंती गौरव सम्मान भी प्रदान किए जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान” का शुभारंभ क्षिप्रा नदी के तट पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन से किया जायेगा। साथ ही अन्य जिलों में भी नदी अथवा जल स्त्रोत के समीप कार्यक्रम का आयोजन कर इस अभियान की शुरुआत की जायेगी। 30 मार्च को प्रत्येक नगरीय निकाय एवं प्रत्येक ग्राम पंचायत के अंतर्गत जलाशयों की सफाई, पौधरोपण, छोटी नदियों, तालाबों व अन्य जल संरचनाओं के संरक्षण के लिए कार्य किए जाएंगे।
