CM got angry on Digvijay: मध्यप्रदेश के बालाघाट में नक्सली हमले में जवान आशीष शर्मा शहीद हो गए है… जिसको लेकर प्रदेश के सभी लोगों ने संवेदना जताई और शहीद को अंतिम विदाई दी.. इस बीच एमपी की राजनीति गरमा गई है… एक तरफ शहीद आशीष शर्मा को लेकर सभी दुखी है…
लेकिन दुसरी तरफ नेताओं के बयानों को सिलसिला भी जारी है…
नेता दिग्विजय अपने बयानों के कारण विवादों में
जहा कांग्रेस के नेता दिग्विजय अपने बयानों के कारण एक बार फिर विवादों में आ गए है… बता दें की कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा की… शहीद आशीष शर्मा की शहादत पर दुख व्यक्त करने और उनके परिवार के प्रति दो शब्द संवेदना कहने की बजाय नक्सली पर ध्यान दो…
Read More-इंडिया vs साउथ अफ्रीका रायपुर वनडे: भारत vs दक्षिण अफ्रीका, एक छात्र को एक ही टिकट
सीएम मोहन का गुस्सा देखने को मिला
CM got angry on Digvijay: अब इसी को लेकर सीएम मोहन का गुस्सा देखने को मिला है… सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा की… इस तरह के हल्के और नक्सल-समर्थक जैसे बयान देना अत्यंत शर्म की बात है…
कांग्रसियों के एसे बयान कहीं ना कहीं देश को शर्मसार कर देते
मुख्यमंत्री ने कहा की… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में हमारी सुरक्षा बल नक्सलवाद के खिलाफ लगातार अभियान चलाती आएगी… और हमारे सुरक्षा बल हर तरह का प्रयास करता आ रहा है.. ताकी लोग सुरक्षित रहे.. लेकिन कांग्रसियों के एसे बयान कहीं ना कहीं देश को शर्मसार कर देते है…
सबसे ज्यादा गरिबों पर अत्याचार करते
सीएम ने कहा की… दिग्गी… शहीद आशीष शर्मा के बलिदान पर दुख व्यक्त ना करना शर्मनाक है एसा नहीं करना चाहिए… साथ ही उन्होंने कहा की.. नक्सल वाद किसी ने नहीं होते… ना आपके ना हमारे.. वो सबसे ज्यादा गरिबों पर अत्याचार करते है…
आने वाली पीड़ी को भी शहीद के साहस के बारे में पता चले
CM got angry on Digvijay: सीएम ने कहा की.. आशीष शर्मा ने देश की सेवा करते हुए अपनी जान दे दी… और नक्सलवादियों से लोहा लिया और कर्तव्य निभाते हुए शहादत दी… अब उनके भाई को सरकारी नौकरी दी जाएगी.. साथ ही उसी गांव में शहीद के नाम एक पार्क भी बनेगा…
जिससे आने वाली पीड़ी को भी शहीद के साहस के बारे में पता चले…
read more: MP बनेगा इंडस्ट्री का पावरहाउस: फेड एक्सपो का सीएम मोहन यादव ने किया शुभारंभ
