panna national park : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश पर्यटन की सुविधाओं में लगातार विस्तार किया जा रहा है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पन्ना नेशनल पार्क के मड़ला गेट से 10 नई वीविंग कैंटर बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अब इन बसों के जरिये पर्यटक जंगल सफारी का रोमांचक अनुभव और अधिक सुविधाजनक ढंग से ले सकेंगे। मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने पर्यटकों को नई सौगात देते हुए प्रदेश के विभिन्न राष्ट्रीय उद्यानों में पर्यटन सुविधाओं के विस्तार की दिशा में अहम कदम उठाया है। इन कैंटर बसों में एक साथ 19 पर्यटकों के बैठने की क्षमता है। ये बसें अन्य सफारी वाहनों की तुलना में अधिक लंबी और ऊंची हैं, जिससे पर्यटकों को बेहतर दृश्य और अधिक आरामदायक यात्रा का अनुभव होगा।
Read More-Naxalite surrender in MP: मध्य प्रदेश में सबसे बड़ा नक्सली सरेंडर, डॉ मोहन यादव के सामने डाले हथियार
panna national park : पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए ये बसें अधिक सुरक्षित मानी जा रही हैं। इनकी लंबाई और ऊंचाई अधिक होने से सफर के दौरान पर्यटकों को ज्यादा जगह और आराम मिलता है। इन बसों में बैठकर पर्यटक वन्यजीवों के विचरण का नज़ारा देख सकेंगे और जंगल सफारी का सुखद अनुभव ले पाएंगे।
Read More-Naxalite surrender is taking place in MP: MP में होने जा रहा सबसे बढ़ा नक्सली सरेंडर
panna national park : ऑनलाइन बुकिंग न होने पर भी मिलेगी सफारी
नई कैंटर बसों के संचालन से पर्यटकों को बड़ा लाभ मिलेगा। अब ऑनलाइन बुकिंग न होने पर भी नेशनल पार्क पहुंचकर सफारी का मौका मिल सकेगा। पहले ऑनलाइन स्लॉट फुल होने पर कई पर्यटक पार्क पहुँचकर भी सफारी से वंचित रह जाते थे
पार्क गेट पर होगी बुकिंग
पर्यटकों को अब नेशनल पार्क के एंट्री गेट पर ही सफारी बुक करने की सुविधा मिलेगी, जिससे उन्हें ऑनलाइन बुकिंग पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। इन वाहनों से जंगल सफारी का आनंद लेने के लिए प्रति व्यक्ति/प्रति राउंड लगभग 1150 रुपए से 1450 रुपए तक का शुल्क देना होगा।
नई कैंटर बसें
यह 10 नई कैंटर बसें प्रदेश के प्रमुख नेशनल पार्कों और पर्यटन स्थलों जैसे बांधवगढ़, कान्हा, पेंच, पन्ना, परसिली (सीधी) सहित अन्य नेशनल पार्क्स और अन्य पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की सुविधा के लिए संचालित की जाएंगी।
