Contents
लापरवाह अधिकारियों पर एक्शन, 1 की सेवा समाप्त
Bhopal Cm News: खबर राजधानी भोपाल से है जहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान जनता की समस्याओं का समाधान न करने पर अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री ने 3 अधिकारियों को निलंबित करने और एक कर्मचारी की सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए।
रीवा की छात्रा के मामले में बड़ी कार्रवाई
Bhopal Cm News: समाधान ऑनलाइन के दौरान रीवा जिले की छात्रा शीतल तिवारी ने गांव की बेटी योजना की राशि न मिलने की शिकायत की। इस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल भुगतान के निर्देश दिए। इस मामले में उच्च शिक्षा विभाग के एक अधिकारी को निलंबित किया गया, जबकि एक अन्य अधिकारी की सेवा समाप्त कर दी गई।
भोपाल और गुना के मामलों में कार्रवाई
Bhopal Cm News: भोपाल निवासी अनिल मालवीय ने अपने घर के पास नालियों के फर्शीविहीन होने की शिकायत की थी। सीएम ने नगर निगम के दोषी कर्मचारी की वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए।
Bhopal Cm News: वहीं गुना के संमदर सिंह ने परिजन की सर्पदंश से मृत्यु के बाद राहत राशि न मिलने की शिकायत की। मुख्यमंत्री ने इस मामले में पटवारी को निलंबित कर संबंधित अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
दतिया और अलीराजपुर में भी सख्त कदम
Bhopal Cm News: दतिया जिले के ऋषि पुरोहित ने अपनी भूमि के किसी अन्य व्यक्ति को आवंटित होने और लंबे समय तक कार्रवाई न होने की शिकायत की थी। मुख्यमंत्री ने दोषी पटवारी को निलंबित करने के आदेश दिए। अलीराजपुर के माधव सिंह तोमर ने पशु बीमा योजना की राशि न मिलने की शिकायत की। इस मामले में मुख्यमंत्री ने भुगतान के निर्देश दिए और विलंब के लिए दोषी पशु चिकित्सक की वेतन वृद्धि रोकने का फैसला लिया।
जबलपुर में आर्थिक दंड का आदेश
Bhopal Cm News: जबलपुर के भेड़ाघाट के राहुल सिंह ने आयुष्मान योजना का लाभ देर से मिलने की शिकायत की। मुख्यमंत्री ने दोषी अधिकारी पर 82 हजार रुपये का आर्थिक दंड लगाया और आवेदक को 5 हजार रुपये अतिरिक्त देने के निर्देश दिए।
बेहतर कार्य करने वालों को सम्मान
Bhopal Cm News: मुख्यमंत्री ने इस दौरान सीएम हेल्पलाइन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सागर, कटनी, सिंगरौली,विदिशा और सीहोर जिलों के अधिकारियों को बधाई दी। ऊर्जा, नगरीय विकास, महिला एवं बाल विकास, पंचायत ग्रामीण विकास और गृह विभाग को भी श्रेष्ठ कार्य के लिए सम्मानित किया गया।