CM Dr Mohan reprimanded the Minister of State: सूत्रों के हवाले से ये खबर सामने आई है की मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी को फटकार लगाई है.

CM Dr Mohan reprimanded the Minister of State: सरकार में पारदर्शिता के साथ काम होता है
सुत्रों की माने तो मुख्यमंत्री ने उन्हें मिलने के लिए बुलाया और कहा कि.. मंत्री होते हुए विपक्ष जैसा आचरण न करें. और अगर कोई बात है तो उचित फोरम पर रखें. सरकार में पारदर्शिता के साथ काम होता है.
क्या है वजह ?
दरअसल, मध्यप्रदेश की राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने दो दिन पहले सतना जिले के पोड़ी-मनकहरी मार्ग का निरीक्षण किया था.

और इस दौरान उन्होंने अपने पैर से गिट्टी-डामर हटाते हुए. गुणवत्ताहीन काम का आरोप लगाया था.. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
CM Dr Mohan reprimanded the Minister of State: इसका कोई देखा जोखा है कौन करेगा ?
इस वीडियो में प्रतिमा बागरी कहते हुए नजर आई थी कि ‘ये रोड बनी है देखों, इस तरह से पूरी रोड निकल रही है. इसका कोई देखा जोखा है कौन करेगा ?
जरा सी धक्के मारने में पूरी रोड निकल रही है।’ वहीं उन्होंने यह भी पूछा कि ‘आगे की सड़क कैसी है ? अभी जाते हुए पूरी रोड देखते हुए जाऊंगी।’
निरीक्षण क्यों नहीं किया ?
जिसके बाद राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने संविदाकार राजेश के कार्य को निरस्त करने की बात कही थी. साथ ही मॉनिटरिंग करने वाले इंजीनियर ने किस तरह से रोड बनने दिया, निरीक्षण क्यों नहीं किया ? इस पर भी एक्शन लेने को कहा था..
बीजेपी हाईकमान ने किया था तलब
गौरतलब है कि गांजा तस्करी में भाई और बहनोई का नाम आने से मुख्यमंत्री के साथ संगठन भी राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी से नाराज हैं.
संगठन ने किये थे ये सवाल
CM Dr Mohan reprimanded the Minister of State: सूत्रों के मुताबिक, बताया गया था कि.. संगठन ने मंत्री से सवाल किया कि ‘नाक के नीचे इतना कुछ चलता रहा, आपको जानकारी क्यों नहीं थी ?’
साथ ही भाई की गिरफ्तारी पर स्पष्टीकरण भी मांगा था। वहीं मंत्री प्रतिमा बागरी ने खुद को पूरी तरह निर्दोष बताते हुए कहा था कि ‘भाई के कृत्य से मेरा कोई लेना-देना नहीं है।’
