
Uttarakhand illegal madrasas sealed:
30 से अधिक मदरसे सीज
Uttarakhand illegal madrasas sealed: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेश भर में अवैध मदरसों के खिलाफ अभियान तेज हो गया है। बतादें कि नगर जिले में प्रशासन ने 30 से अधिक मदरसों को सीज किया है, जबकि किच्छा क्षेत्र में दस मदरसों पर कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई से मदरसा संचालकों में हड़कंप मच गया है।
भारी पुलिस बल के साथ मदरसों में की गई छापेमारी
जिले के जिलाधिकारी और एसएसपी के नेतृत्व में प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीमों ने कड़ी कार्रवाई शुरू की। काशीपुर,सपुर,जपुर,रुद्रपुर, किच्छा, सितारगंज, खटीमा और नानकमत्ता क्षेत्रों में 30 से अधिक अवैध मदरसों को सीज किया गया। किच्छा क्षेत्र में एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा, सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी और प्रशिक्षु आईपीएस निशा यादव की अगुआई में भारी पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई और दस अवैध मदरसों को सीज किया गया। कई अन्य मदरसों को नोटिस भी जारी किए गए हैं।
कार्रवाई के लिए दो टीमों का गठन
इस कार्रवाई के लिए प्रशासन ने दो टीमों का गठन किया। पहली टीम का नेतृत्व SDM कौस्तुभ मिश्रा और सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी कर रहे थे, जबकि दूसरी टीम का नेतृत्व प्रशिक्षु आईपीएस निशा यादव और तहसीलदार गिरीश त्रिपाठी ने किया। दोनों टीमों ने विभिन्न स्थानों पर अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की।
सीएम के निर्देश की जा रही कार्रवाई-एसडीएम
Uttarakhand illegal madrasas sealed: SDM, कौस्तुभ मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश भर में अवैध मदरसों के खिलाफ यह कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ मदरसों को सरकारी जमीन पर चलाया जा रहा था, जिनकी पहचान की जा चुकी है और भविष्य में और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
read more: उत्तराखंड कैबिनेट विस्तार और प्रदेश अध्यक्ष बदलाव: