
shivaji
Chhatrapati Shivaji Maharaj 395th Anniversary: देशभर में 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती मनाई जा रही है। आज के दिन हर कोई उनके शौर्य, नेतृत्व और प्रेरणादायक जीवन को याद करता है। इस अवसर पर पीएम मोदी, यूके सीएम धामी, यूपी सीएम योगी, MP सीएम मोहन, CG सीएम और गृहमंत्री समेत कई दिग्गज नेताओं नेशिवाजी महाराज की वीरता, न्यायप्रियता और समर्पण को याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया।
Chhatrapati Shivaji Maharaj 395th Anniversary: पीएम मोदी ने ट्वीट कर शिवाजी को किया नमन..
पीएम मोदी ने छत्रपति शिवाजी महाराज जी को याद करते हुए ट्वीट कर नमन करते हुए लिखा कि-
“छत्रपती शिवाजी महाराज यांच्या जयंतीनिमित्त मी त्यांना अभिवादन करतो.
त्यांच्या पराक्रमाने आणि दूरदर्शी नेतृत्वाने स्वराज्याची पायाभरणी केली, ज्यामुळे अनेक पिढ्यांना धैर्य आणि न्यायाची मूल्ये जपण्याची प्रेरणा मिळाली. ते आपल्याला एक बलशाली, आत्मनिर्भर आणि समृद्ध भारत घडवण्यासाठी प्रेरणा देत आहेत।”
छत्रपती शिवाजी महाराज यांच्या जयंतीनिमित्त मी त्यांना अभिवादन करतो.
त्यांच्या पराक्रमाने आणि दूरदर्शी नेतृत्वाने स्वराज्याची पायाभरणी केली, ज्यामुळे अनेक पिढ्यांना धैर्य आणि न्यायाची मूल्ये जपण्याची प्रेरणा मिळाली. ते आपल्याला एक बलशाली, आत्मनिर्भर आणि समृद्ध भारत घडवण्यासाठी… pic.twitter.com/zu0vLviiPf
— Narendra Modi (@narendramodi) February 19, 2025
Uk सीएम धामी ने एक्स पर ट्वीट कर किया नमन..
सीएम धामी ने छत्रपति शिवाजी महाराज जी को याद करते हुए ट्वीट कर नमन करते हुए लिखा कि-
“महान पराक्रमी योद्धा, अदम्य साहस व शौर्य की प्रतिमूर्ति छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती पर कोटिशः नमन।
आपका संघर्षमयी जीवन राष्ट्रभक्ति, कर्तव्यनिष्ठा और धर्म-संस्कृति के संरक्षण का अद्वितीय उदाहरण है। आपकी वीरता और नेतृत्व की अनगिनत गाथाएँ हमें सदैव राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करती रहेंगी।”
महान पराक्रमी योद्धा, अदम्य साहस व शौर्य की प्रतिमूर्ति छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती पर कोटिशः नमन।
आपका संघर्षमयी जीवन राष्ट्रभक्ति, कर्तव्यनिष्ठा और धर्म-संस्कृति के संरक्षण का अद्वितीय उदाहरण है। आपकी वीरता और नेतृत्व की अनगिनत गाथाएँ हमें सदैव राष्ट्र सेवा के लिए… pic.twitter.com/ze6KslPhy4
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 19, 2025
गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर किया नमन..
अमित शाह ने छत्रपति शिवाजी महाराज जी को याद करते हुए ट्वीट कर नमन करते हुए लिखा कि-
“‘हिंदवी स्वराज्य’ का उद्घोष करने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज जी का जीवन नीति, कर्त्तव्य और धर्मपरायणता का संगम था। कट्टरपंथी आक्रांताओं के विरुद्ध जीवनपर्यंत संघर्ष कर सनातन स्वाभिमान के धर्म ध्वज रक्षक छत्रपति शिवाजी महाराज जी एक राष्ट्रनिर्माता के तौर पर सदैव स्मरणीय रहेंगे।
शिव जयंती के अवसर पर अद्वितीय साहस के प्रतीक, छत्रपति शिवाजी महाराज जी को कोटिशः नमन।
“हिंदवी स्वराज्याचा” उद्घोष करणारे छत्रपती शिवाजी महाराज जी यांचे जीवन नीती, कर्तव्य आणि धर्मपरायणता यांचा संगम होते।
कट्टरपंथी आक्रमकांच्या विरुद्ध जीवनभर संघर्ष करून सनातन स्वाभिमानाचे धर्म ध्वज रक्षक छत्रपती शिवाजी महाराज जी एक राष्ट्रनिर्माता म्हणून सदैव स्मरणीय असतील.
शिवजयंतीच्या निमित्ताने अद्वितीय साहसाचे प्रतीक, छत्रपती शिवाजी महाराज जी यांना कोटी कोटी नमन!”
अदम्य साहस व शौर्य के प्रतीक एवं कुशल प्रशासक छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।
छत्रपति शिवाजी महाराज का जीवन साहस, संकल्प और आत्मसम्मान का प्रतीक है। उनकी अमर गाथा भारत के युवाओं में राष्ट्रप्रेम और अदम्य उत्साह की भावना जागृत करती रहेगी।… pic.twitter.com/8r0jrFtXo9
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) February 19, 2025
Up सीएम योगी ने ट्वीट कर किया नमन..
सीएम योगी ने छत्रपति शिवाजी महाराज जी को याद करते हुए ट्वीट कर नमन करते हुए लिखा कि-
“भारत की आस्था और अस्मिता के रक्षक, ‘हिंदवी स्वराज’ के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन!
धर्म, संस्कृति और स्वाभिमान की रक्षा के लिए उनका त्यागमय जीवन हम सभी को सदैव प्रेरित करता रहेगा”।
भारत की आस्था और अस्मिता के रक्षक, ‘हिंदवी स्वराज’ के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन!
धर्म, संस्कृति और स्वाभिमान की रक्षा के लिए उनका त्यागमय जीवन हम सभी को सदैव प्रेरित करता रहेगा। pic.twitter.com/0xwYxR0UAR
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 19, 2025
CG सीएम विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर किया नमन..
सीएम साय ने छत्रपति शिवाजी महाराज जी को याद करते हुए ट्वीट कर नमन करते हुए लिखा कि-
“अदम्य साहस व शौर्य के प्रतीक एवं कुशल प्रशासक छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।
छत्रपति शिवाजी महाराज का जीवन साहस, संकल्प और आत्मसम्मान का प्रतीक है। उनकी अमर गाथा भारत के युवाओं में राष्ट्रप्रेम और अदम्य उत्साह की भावना जागृत करती रहेगी।”
अदम्य साहस व शौर्य के प्रतीक एवं कुशल प्रशासक छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।
छत्रपति शिवाजी महाराज का जीवन साहस, संकल्प और आत्मसम्मान का प्रतीक है। उनकी अमर गाथा भारत के युवाओं में राष्ट्रप्रेम और अदम्य उत्साह की भावना जागृत करती रहेगी।… pic.twitter.com/8r0jrFtXo9
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) February 19, 2025
MP सीएम मोहन ने ट्वीट कर किया नमन..
MP सीएम मोहन ने छत्रपति शिवाजी महाराज जी को याद करते हुए ट्वीट कर नमन करते हुए लिखा कि-
“हिन्दवी स्वराज्य के संस्थापाक, वीर शिरोमणि एवं राष्ट्रनायक छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती पर सादर नमन करता हूँ।
मातृभूमि के सम्मान एवं स्वतंत्रता के लिए शिवाजी महाराज जी की निष्ठा, समर्पण और बलिदान हमें अनंत काल तक प्रेरित करती रहेगी।”
हिन्दवी स्वराज्य के संस्थापाक, वीर शिरोमणि एवं राष्ट्रनायक छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती पर सादर नमन करता हूँ।
मातृभूमि के सम्मान एवं स्वतंत्रता के लिए शिवाजी महाराज जी की निष्ठा, समर्पण और बलिदान हमें अनंत काल तक प्रेरित करती रहेगी।#ShivajiMaharajJayanti pic.twitter.com/CaAcshyhKX
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 19, 2025