
cm dhami
CM Dhami Priests Meeting Gratitude: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तराखण्ड चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत एवं चारों धामों के पुरोहितों ने सीएम आवास पर भेंट की। इस बैठक में पुरोहितों ने शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने और चार धाम यात्रा को बेहतर बनाने के लिए मुख्यमंत्री से अपने सुझाव साझा किए। पुरोहितों ने मंत्रोच्चारण के साथ मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया।
Read More: OpenAI CEO Sam Visits India: AI में भारत का भविष्य, जानिए OpenAI की सफलता की कहानी.
“उत्तराखण्ड देवों के देव महादेव का मस्तक है”
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) December 22, 2021
आपको बता दें कि उत्तराखंड चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू हो रही है. दरअसल, 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी।
चार धाम यात्रा को बेहतर बनाने में सरकार के प्रयास
मुख्यमंत्री ने सभी तीर्थ पुरोहितों का अभिनंदन करते हुए कहा कि राज्य सरकार तीर्थ पुरोहितों की सहयोगी बनकर चार धाम की यात्रा को और अधिक सफल और बेहतर बनाने पर काम कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यात्रा के लिए सभी तैयारियाँ चारों धामों के कपाट खुलने से पहले ही पूरी कर ली जाएंगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चार धाम के साथ ही शीतकालीन चार धाम यात्रा को भी बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखण्ड से विशेष लगाव
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखण्ड से विशेष लगाव है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बाबा केदार के प्रांगण का भव्य निर्माण कार्य चल रहा है और बद्रीनाथ धाम के मास्टर प्लान पर भी काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री ने हमेशा चार धाम यात्रा को बढ़ावा दिया है और शीतकालीन यात्रा के प्रचार-प्रसार के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।
चार धाम यात्रा के प्रचार में सरकार का योगदान
उत्तराखण्ड चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के सदस्यों ने सरकार द्वारा चार धाम यात्रा को बढ़ावा दिए जाने, शीतकालीन यात्रा के प्रचार-प्रसार के लिए उठाए गए कदमों की सराहना की।महासचिव उत्तराखण्ड तीर्थ पुरोहित महापंचायत डॉ. बृजेश सती ने मुख्यमंत्री की ओर से किए जा रहे प्रयासों की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री धामी निरंतर चार धाम के विकास को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मां गंगा के शीतकालीन पूजा स्थल मुखवा (मुखीमठ) का निमंत्रण भी भेजा है, जो मुख्यमंत्री की चार धामों और पुरोहित समाज के प्रति संवेदना को दर्शाता है।
प्रदेश सरकार का व्यक्त किया आभार
सीएम धामी ने ट्वीट करते हुए जानकारी देते हुए लिखा कि शासकीय आवास पर उत्तराखण्ड चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के सदस्यों एवं पुरोहितों ने भेंट कर शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा दिए जाने पर प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया साथ ही चारधाम यात्रा को और बेहतर बनाए जाने हेतु सुझाव भी दिए।
प्रदेश सरकार आगामी चारधाम यात्रा को सुगम एवं सुरक्षित बनाने हेतु प्रतिबद्ध है। यात्रा के सुचारू संचालन हेतु सभी हितधारकों के सुझावों पर भी विचार किया जाएगा।
शासकीय आवास पर उत्तराखण्ड चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के सदस्यों एवं पुरोहितों ने भेंट कर शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा दिए जाने पर प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया साथ ही चारधाम यात्रा को और बेहतर बनाए जाने हेतु सुझाव भी दिए।
प्रदेश सरकार आगामी चारधाम यात्रा को सुगम एवं… pic.twitter.com/TKNdDbgjuQ
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 7, 2025