मुख्यमंत्री आवास में अधिकारियों संग की बैठक
CM Dhami Ahmedabad plane crash: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अहमदाबाद में हुए विमान हादसे को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक की शुरुआत में उन्होंने हादसे में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।
सीएम धामी ने जताई गहरी संवेदना
मुख्यमंत्री धामी ने हादसे को बेहद दुखद और पीड़ादायक बताया। उन्होंने कहा कि यह केवल गुजरात या भारत ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व के लिए एक बेहद संवेदनशील क्षण है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस दुखद घड़ी में मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी है।
टेकऑफ के दौरान हुआ हादसा
सूत्रों के अनुसार, विमान हादसा उस वक्त हुआ जब एयर इंडिया की फ्लाइट टेकऑफ कर रही थी। विमान का पिछला हिस्सा एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल से टकरा गया, जिससे वह नियंत्रण खो बैठा और दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
विमान में सवार थे 242 यात्री
हादसे के समय विमान में कुल 242 यात्री सवार थे। यह फ्लाइट अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए उड़ान भर रही थी। टक्कर के बाद विमान में अफरा-तफरी मच गई और कई यात्रियों की जान चली गई, जबकि कई घायल हो गए।
मेघानीनगर के पास हुआ हादसा
CM Dhami Ahmedabad plane crash: यह दर्दनाक हादसा सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से करीब 15 किलोमीटर दूर मेघानीनगर क्षेत्र के पास हुआ। घटना की सूचना मिलते ही राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंचा और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
watch now: Bhopal 90° Over Bridge: 18 करोड़ का पुल, लेकिन सुरक्षा पर सवाल! |Exclusive News | Scam or Negligence
