3 साल पहले हुई हत्या
इस हत्याकांड ने करीब 3 साल पहले पूरे देश को झकझोर दिया था। 18 सितंबर 2022 को अंकिता का मर्डर किया गया। लेकिन उसकी लाश 24 सितंबर को मिली और 3 साल 4 महीने बाद, मई 2025 में कोर्ट ने BJP नेता के बेटे पुलकित आर्य, उसके सहयोगी अंकित गुप्ता और सौरभ भास्कर को उम्रकैद की सजा सुनाई थी।

परिजनों की धामी से मांग
मगर, अब एक बार फिर जनता सड़कों पर उतर आई। कहा जा रहा है कि अंकिता को अभी न्याय नहीं मिला। रोते-रोते मां-बाप अपनी बेटी के लिए सरकार से न्याय मांग रहे हैं। सीएम धामी से मिलने के बाद उन्होंने बताया कि उनकी क्या कुछ मांग है।
- पहली मांग कि पूरे मामले की CBI जांच हो।
- दूसरा CBI उस VIP की जांच करें।
CM Dhami Ankita Bhandari parents: कौन है VIP?
अंकिता के पिता ने कहा कि कौन है वो VIP जिसकी वजह से ही मेरी लड़की की हत्या की गई। बस उससे पूछना है कि उसने हमारी फूल सी नाजुक बेटी को इतनी दर्दनाक मौत क्यों दी, उसने क्या गलत किया था।

‘CM से कोई सौदा नहीं’
CM Dhami Ankita Bhandari parents: अंकिता के पिता ने कहा कि CM पुष्कर सिंह धामी की ओर से परिवार को आश्वासन दिया गया कि जो भी दोषी होगा, उसे कठोर सजा दी जाएगी। वहीं आरोपों पर जवाब देते हुए कहा की उन्होंने CM से कोई सौदा नहीं किया है। मैं कभी किसी के सामने नहीं झुकूंगा। न पैसे लूंगा, न चुप बैठूंगा।
