CM Dhami flagged off Yatri buses: उत्तराखंड की चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम की यात्रा का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरी झंडी दिखाकर तीर्थयात्रियों की बसों को रवाना किया। ट्रांजिट कैंप में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान तीर्थयात्रियों ने गढ़भोज का स्वाद लिया।
Read More: केदारनाथ धाम के कपाट खुले : 108 क्विंटल फूलों से सजाया मंदिर
कल खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट
इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा –
“चारधाम यात्रा प्रारंभ हो गई है। बद्रीनाथ धाम के कपाट कल यानि की 4 मई को खुलेंगे। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है। मैं सभी से चारधाम यात्रा पर आने का आग्रह करता हूं।”
CM धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश से अपील की है कि वे अपनी यात्रा के कुल बजट का 5% यहां के स्थानीय उत्पादों को खरीदने पर खर्च करें।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल नेतृत्व में हमारी डबल इंजन सरकार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चारधाम यात्रा मार्ग को सुगम व सुरक्षित बना रही है। इस क्रम में ऑल वेदर रोड का निर्माण कार्य और रोपवे के कार्य का क्रियान्वयन शुरू किया गया है।#CharDhamYatra2025 pic.twitter.com/x7VxONK8Wd
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 3, 2025
CM Dhami flagged off Yatri buses: यात्रियों ने लिए गढ़ भोग का आनंद
ट्रांजिट कैंप में आयोजित इस कार्यक्रम में गढ़ भोग परोसा गया। जिसमें तीर्थयात्री और अन्य लोगों ने भड्डू की दाल और भात परोसा गया। मुख्य विकास अधिकारी मौके पर पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
