संवेदनशील स्थलों की होगी पहचान
CM Dhami disaster management construction ban: देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रदेश के पर्वतीय और संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन, हिमस्खलन और अन्य प्राकृतिक आपदाओं के खतरे को देखते हुए ऐसे स्थानों की तुरंत पहचान की जाए। इससे समय रहते सतर्कता और रोकथाम के उपाय किए जा सकेंगे।
नए निर्माण कार्य पर रोक
मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि चिन्हित संवेदनशील क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की नई बसावट या निर्माण की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा, प्राकृतिक जल स्रोतों, नदियों और नालों के किनारों पर भी सरकारी या निजी निर्माण पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
read more: राजधानी भोपाल में थूक जिहाद वीडियो पर बवाल,हिंदू संगठनों ने की सख्त कार्रवाई की मांग
उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई
CM धामी ने चेतावनी दी कि इन निर्देशों का उल्लंघन करने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि सभी जिलाधिकारियों को आदेश जारी कर इन नियमों का पालन सुनिश्चित कराया जाए और लगातार निगरानी की जाए।
बैठक में उच्च अधिकारी रहे मौजूद
CM Dhami disaster management construction ban: बैठक में प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव शैलेश बगौली, अपर पुलिस महानिदेशक ए.पी. अंशुमान, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते और अपर सचिव बंशीधर तिवारी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। CM ने सभी को आपदा से बचाव के उपायों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
read more: कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा के भतीजे ने पत्रकार का छीना मोबाइल किया फोटो-वीडियो डिलीट
