‘अंकिता के परिजनों की इच्छा से होगी कार्रवाई’
सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने दो टूक कहा कि अंकिता भंडारी प्रदेश की बेटी है और उसकी न्याय की लड़ाई में सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ खड़ी है। CM धामी ने कहा कि कानूनी अध्ययन के बाद अंकिता के परिजनों की इच्छा के अनुसार ही सरकार आगे का फैसला लेगी।

राज्य का मुख्य सेवक होने के नाते संबंधित प्रकरण में बहन अंकिता के माता-पिता से बात करूंगा और वे बेटी के न्याय के लिए जो भी चाहेंगे उसे कानून सम्मत आगे बढ़ाएँगे। pic.twitter.com/4Uf7N2tB1g
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 6, 2026
Ankita Bhandari murder case CM Dhami: भ्रम फैलाया जा रहा – CM
CM ने कहा कि सरकार हर तरह की जांच के लिए तैयार है, लेकिन किसी भी फैसले पर पहुंचने से पहले सामने आए तथ्यों और सबूतों की सत्यता की जांच जरूरी है। मुख्यमंत्री धामी ने वायरल ऑडियो को लेकर कहा कि ऑडियो की पुष्टि होनी चाहिए। जिस महिला का नाम सामने आ रहा है, वह हर दिन अलग-अलग नाम ले रही हैं, ऐसे में जांच एजेंसियों को सबूतों के आधार पर ही आगे बढ़ना चाहिए।
प्रदेश में भ्रम फैलाने के किसी भी प्रयास को स्वीकार नहीं किया जाएगा। प्रकरण में जो भी दोषी होगा, उसके विरुद्ध कानून के तहत कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इसमें कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। pic.twitter.com/jAHJ1MDaNA
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 6, 2026
‘आरोपी जेल से बाहर नहीं आएंगे’
Ankita Bhandari murder case CM Dhami: सीएम धामी ने कहा कि अंकिता भंडारी के मामले में सरकार आरोपियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शेगी। तीनों आरोपी एक भी दिन जेल से बाहर नहीं आ पाए और आज उन्हें उम्रकैद की सजा मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि यह दिखाता है कि सरकार ने बिना किसी भेदभाव के कार्रवाई की है।
