Contents
सागरताल पर समर्थकों के साथ करेंगे श्रमदान
CM Campaign: मध्यप्रदेश में नदी बावड़ी तालाब के को बचाने के लिए सीएम मोहन यादव का जल गंगा संवर्धनअभियान जारी है इस अभियान के तहत मुख्यमंत्री मोहन यादव 15 जून को ग्वालियर पहुंच रहे है यहां सीएम अपने समर्थकों के साथ सागर ताल पर सफाई अभियान चलाकर श्रमदान करेंगे
Read More: हथिनी रूपा के देश विदेश में फेन, चॉकलेट थी पसंद
CM Campaign: सागर ताल में करेंगे श्रमदान
CM Campaign: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 15 जून को ग्वालियर आएंगे। ग्वालियर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव शहर के ऐतिहासिक सागरताल के सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार कार्य में जनप्रतिनिधियों के साथ सामूहिक श्रमदान कर जिलेवासियों को “जल गंगा संवर्धन अभियान” में सक्रिय भागीदारी निभाने का संदेश देंगे। साथ ही सीएम शंकरपुर क्रिकेट स्टेडियम में IPL की तर्ज पर आयोजित होने जा रही MPL– 2024 के उदघाटन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
CM Campaign: तैयारियों में जुटे जनप्रतिनिधि
CM Campaign: सीएम डॉ. मोहन यादव की ग्वालियर यात्रा की तैयारी के सिलसिले में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद भारत सिंह कुशवाह व जिला भाजपा अध्यक्ष अभय चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं संभाग आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े, पुलिस महानिरीक्षक अरविंद सक्सेना, कलेक्टर रुचिका चौहान एवं पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने कार्यक्रम स्थलों पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।
CM Campaign: ऊर्जा मंत्री तोमर और सांसद भारत सिंह कुशवाह के साथ संभाग आयुक्त डॉ. खाड़े ने कहा कि व्यवस्थायें ऐसी हों, जिससे सागरताल पर आम नागरिक आसानी से पहुंच सकें। साथ ही शहर का आवागमन भी प्रभावित न हो। जनप्रतिनिधिगणों एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने सागरताल एवं शंकरपुर स्थित नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम पहुंचकर व्यवस्थायें देखीं। साथ ही यहाँ की व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारियों से चर्चा की। साथ ही सागरताल के समीप स्थापित किए गए वाटर हार्वेस्टिंग के नमूने का जायजा भी लिया।
Watch this: Bhopal के BMC ऑफिस में ढोल नगाड़े बजाकर जताया विरोध