CM Bhajanlal Sharma meeting PM Modi : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिल्ली के प्रधानमंत्री आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यह तीन महीनों में उनकी पीएम से तीसरी मुलाकात है। इस बैठक में प्रदेश की विकास योजनाओं, केंद्र सरकार के सहयोग से संचालित परियोजनाओं और आगामी निवेश योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई।
मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अटकलें तेज
मुलाकात के दौरान भजनलाल शर्मा ने पीएम मोदी को 10 दिसंबर को आयोजित होने वाले पहले ‘राजस्थानी प्रवासी दिवस’ कार्यक्रम में आने का निमंत्रण भी दिया। यह मुलाकात इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है
राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अटकलें तेज हो रही हैं। वर्तमान में भाजपा सरकार के मंत्रिमंडल में कई पद खाली हैं और यह संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही बड़े फैसले लिए जाएंगे।
READ MORE :जिला परिषद की बैठक में अनोखा विरोध,कटोरा लेकर पहुंचे पार्षद
सीएम की तीन महीने में प्रधानमंत्री से तीसरी मुलाकात
मुख्यमंत्री की तीन महीने में प्रधानमंत्री मोदी से तीसरी मुलाकात है. इससे पहले 29 जुलाई को उन्होंने संसद भवन में पीएम से भेंट की थी. वहीं, 25 सितंबर को बांसवाड़ा में प्रधानमंत्री की सभा के दौरान भी दोनों नेता एक ही मंच पर नजर आए थे.
योजनाओं की जानकारी दी
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, यह बैठक राजस्थान की राजनीति में नए समीकरण और बदलावों का संकेत हो सकती है। भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री को प्रदेश में सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी दी, तथा उनके मार्गदर्शन को प्रेरणादायक बताया। इस मुलाकात से आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति पर भी प्रभाव पड़ेगा।
