Bhajanlal Sharma 70 Percent Promises: सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा- हमने केवल कहा नहीं, बल्कि करके दिखाया है यह आंकड़ें बताते है। हमने संकल्प-पत्र में कुल 392 संकल्प लिए गए थे, जिसमें से 274 संकल्प या तो पूरे कर दिए गए हैं या प्रगति पर है। हमने जो काम 5 साल में पूरे करने का वादा किया था। उसमें से 70 प्रतिशत काम 2 साल में पूरा कर दिया है।
Bhajanlal Sharma 70 Percent Promises: पिछले सरकार ने भष्ट्राचार किया
सीएम ने कहा- पिछली सरकार ने पाइपलाइन से लेकर टेंडर तक के स्तर पर भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी होती थी।हमने कहा था कि मछलियां ही नहीं,बड़े मगरमच्छ भी पकड़े जाएंगे। पकड़े भी गए हैं, जेल भी गए। आगे भी किसी को छोड़ने वाले नहीं है।
Bhajanlal Sharma 70 Percent Promises: सरकार की उपलब्धियां का बखान
ओटीएस परिसर के नेहरू भवन में सीएम ने सरकार की उपलब्धियां की बुक का विमोचन किया। इस मौके पर डिप्टी सीएम दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा, संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल, सीएस वी श्रीनिवास और डीजीपी राजीव शर्मा भी रहे मौजूद हैं।
कांग्रेस के राज में युवा परेशान थे
कांग्रेस के राज में युवा किस तरीक़े से परेशान थे। युवाओं के अंदर किस तरीक़े की नकारात्मक भावना पैदा हो गई थी।युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है।
क्या कांग्रेस के राज में युवा परेशान थे
कांग्रेस के राज में युवा किस तरीक़े से परेशान थे। युवाओं के अंदर किस तरीक़े की नकारात्मक भावना पैदा हो गई थी।युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है।
राज्य में गत सरकार के समय में आए दिन पेपर लीक की घटनाओं के कारण युवा हताश और निराशा में डूबा हुआ था।हमारी सरकार बनते ही हमने एसआईटी का गठन कर पेपर लीक के दोषियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई के साथ ही पारदर्शिता के साथ परीक्षाएं आयोजित करवाई।
Read More-विधायक गोलू शुक्ला के निवास पर पहुंचे सीएम,वर-वधू को दिया आशीर्वाद
कांग्रेस के समय में कानून की धज्जियां उड़ती थी
जयपुर- सीएम ने कहा- कांग्रेस के शासनकाल के समय में क़ानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ गई थी । यह किसी से छुपा नहीं है। महिलाओं के साथ बर्बरता हुई। इन्हीं के एक मंत्री ने विधानसभा में कहा कि राजस्थान मर्दों का प्रदेश है इन्हें शर्म नहीं आई, इन्हें बहन बेटियों का दर्द नहीं दिखा।
