CM Bhagwant will accept Maa Baglamukhi: मां बगलामुखी धाम प्रबंधक कमेटी ने पंजाब के सीएम भगवंत मान को 243 घंटे के अखंड महायज्ञ का निमंत्रण पत्र दिया. बता दें की धाम प्रमुख महंत प्रवीण चौधरी व सेवक मनप्रीत सिंह छतवाल ने उन्हें यज्ञ में शामिल होने का निमंत्रण दिया.

नतमस्तक होने का अवसर मिलता है
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस भी उपस्थित रहे. सीएम ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा किस्मत के धनी लोगो को ही मां बगलामुखी दरबार में नतमस्तक होने का अवसर मिलता है.
आहुतियां डलाना आपसी प्रेम की अदभुत मिसाल है
उन्होंने यज्ञ में परिवार सहित शामिल होने की बात कही. सीएम मान ने कहा की मां बगलामुखी धाम आपसी भाईचारे व सेवा का संगम है. और महंत प्रवीण चौधरी के सान्धिय में सभी धर्मों के पैरोकारों का आहुतियां डलाना आपसी प्रेम की अदभुत मिसाल है.
मां बगलामुखी धाम में आयोजित होगा
CM Bhagwant will accept Maa Baglamukhi: महंत प्रवीण चौधरी व मनप्रीत छतवाल ने मुख्यमंत्री को 243 घंटे के अखंड महायज्ञ कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि.. 11 फरवरी से 21 फरवरी,2026 तक अखंड महायज्ञ स्थानीय पखोवाल रोड स्थित मां बगलामुखी धाम में आयोजित होगा.
मां बगलामुखी की आराधना कर आर्शीर्वाद लेंगे
जिसमें देश-विदेश से भक्त शामिल होकर मां बगलामुखी की आराधना कर आर्शीर्वाद लेंगे। इस अवसर पर सीए सतबीर सिंह, सीए विवेक बंसल व अन्य भी उपस्थित थे
