मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अकाल तख्त साहिब में बड़े सादगी के साथ माथा ठेका. उन्होंने अपना स्पष्टीकरण दिया. बता दें की सिख सिद्धांतों और संस्थाओं को लेकर कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों के मामले में श्री अकाल तख्त से तलब किए गए थे.

अकाल तख्त सर्वोच्च है: मुख्यमंत्री भगवंत मान
जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री मान ने स्पष्ट कहा कि.. उन्होंने कभी भी अकाल तख्त को चुनौती नहीं दी और न ही ऐसा करने का उनका कोई इरादा है. साथ ही उन्होंने कहा, अकाल तख्त सर्वोच्च है और मैं एक विनम्र सिख के रूप में यहां आया हूं. सीएम ने बताया कि उन्होंने अपने बयानों और शिकायतों को लेकर लिखित स्पष्टीकरण जत्थेदार को सौंपा है.
Also Read- CM भगवंत मान अकाल तख्त: CM भगवंत मान का श्री अकाल तख्त साहिब के सामने पेश होने का समय बदला
उनके अनुसार, लगभग 25 हजार पन्नों की शिकायतें और साक्ष्य अकाल तख्त को दिए गए हैं, जिन्हें जांच के बाद परखा जाएगा. सीएम मान ने यह भी दोहराया कि.. लापता स्वरूपों के मामले की जांच के पीछे कोई राजनीति नहीं है.मुख्यमंत्री मान ने सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो को लेकर भी पहली बार प्रतिक्रिया दी.
इस दौरान उन्होंने दावा किया कि.. यह जो वीडियो है वो फर्जी या एआई से तैयार किया गया है. उन्होंने जत्थेदार से कहा कि.. इसकी फॉरेंसिक जांच राज्य या देश की किसी भी प्रयोगशाला से कराई जाएगी.
Also Read-CM Vishnu Dev Sai meets Yuva Ratna Award recipients: CM विष्णु देव साय ने की
