Websites Server Down: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, ChatGPT और Canva समेत 75 लाख वेबसाइड के सर्वर डाउन है, भारत समेत दुनियाभर में यूजर्स को लॉगिन, साइनअप, Post करने और देखने के अलावा प्रीमियम सर्विसेज सहित प्रमुख सुविधाओं का उपयोग करने में दिक्कत आ रही है।
Downdetector भी बंद
सर्वर डाउन होने की जानकारी देने वाली वेबसाइट Downdetector भी बंद है। इन सब वेबसाइड के बंद होने के पीछे का कारण है Cloudflare का डाउन होना। Cloudflare एक इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है, जो वेबसाइट और एप्लिकेशन को फास्ट, ज्यादा सेफ और ज्यादा भरोसेमंद बनाने के लिए सर्विस प्रोवाइड करती है। इसके डाउन होने से ये सभी सर्विसेज डाउन हैं।

Websites Server Down: लोगों को आ रही दिक्कत
Downdetector के मुताबिक, दुनियाभर में X के कई यूजर्स को Web और APP दोनों वर्जन पर एक्सेस करने और पोस्ट रिफ्रेश करने में समस्याओं का सामना करना पड़ा। लगभग 43% लोगों को पोस्ट देखने में दिक्कत हुईं। वहीं 23% लोगों को बेवसाइट का इस्तेमाल करने में परेशानी आईं।

बंद होने का कारण
क्लाउडफ्लेयर ने बताया कि उन्हें एक समस्या की जानकारी है और वे उसकी जांच कर रहे हैं, जिसका कई यूजर्स पर असर पड़ सकता है। हालांकि, Cloudflare ने यह नहीं बताया कि समस्या का कारण क्या था या इसे कब तक ठीक किया जाएगा। यह समस्या UK समय के अनुसार सुबह 11:30 बजे के आसपास शुरू हुई। कुछ पेज रिफ्रेश करने पर लोड हो रहे थे, लेकिन ज्यादातर यूजर्स Cloudflare के नेटवर्क पर इंटरनल सर्वर एरर का मैसेज देख रहे थे। इसमें उन्हें बाद में दोबारा कोशिश करने को कहा गया था।
