चमोली में बादल फटा, 7 लोग लापता, मसूरी में 2500 टूरिस्ट्स फंसे

Cloudburst masuri chamoli weather updates india: कभी मौसम के खूबसूरत रंग, कभी उससे पैदा होने वाली खतरनाक तबाही। हाल ही में उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में मौसम का रुख एक बार फिर से काफी भयंकर हो गया। चमोली में बादल फटने के कारण अचानक आई बाढ़ और मलबे ने छह घरों को तबाह कर दिया और सात लोग लापता हो गए। यह एक कड़क हकीकत है कि प्राकृतिक आपदाओं ने अब किसी को नहीं छोड़ा है। अब इन इलाकों में क्या हो रहा है? क्या इन मुश्किलों से बाहर निकलना मुमकिन है? चलिए जानते हैं, इस दर्दभरे हालात को और बेहतर समझते हैं।
बादल फटने से उत्तराखंड और हिमाचल में कहर
17 सितंबर को उत्तराखंड के चमोली जिले के नंदानगर घाट इलाके में बादल फटा, और उस रात जो हुआ, वह डरावना था। मलबा और पानी के साथ कई घर जमींदोज हो गए। उन घरों में रहने वाले लोग या तो मलबे में दब गए या फिर किसी ने भागकर अपनी जान बचाई। यह कोई अकेला मामला नहीं था। इससे एक दिन पहले 16 सितंबर को देहरादून में भी बादल फटने से कई रास्ते अवरुद्ध हो गए थे, और मसूरी में 2500 से ज्यादा पर्यटक फंस गए थे।
हिमाचल में 419 मौतें
हिमाचल प्रदेश में तो मानो इस मौसम ने सबको जकड़ लिया। अब तक 419 लोग इस बारिश, बाढ़ और भूस्खलन की वजह से जान गंवा चुके हैं। यह आंकड़ा दिल दहला देने वाला है। जब आप सोचते हैं कि ये लोग सिर्फ आंकड़े नहीं, ये हमारे देश के आम लोग हैं, जो किसी न किसी रूप में हमारे जैसे ही हैं, तो दिल भारी हो जाता है।

भारत में बारिश का असल असर
भारत में इस बार मानसून ने न सिर्फ सामान्य बारिश के आंकड़े पार किए, बल्कि इससे भी कहीं ज्यादा। 17 सितंबर तक देश में सामान्य से 8% ज्यादा बारिश हो चुकी है। यह आंकड़ा हमें यह याद दिलाता है कि अगर मौसम अपना रुख बदलता है, तो कितना भयंकर हो सकता है।
उत्तराखंड और हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्य इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं, लेकिन अब बाकी इलाकों में भी स्थिति खराब होने की आशंका है। बंगाल की खाड़ी में एक नया लो प्रेशर एरिया बन रहा है, जिससे पूर्वी और मध्य भारत में तेज बारिश हो सकती है। ये इलाकों में भी बाढ़ और भूस्खलन का खतरा बढ़ा सकता है।
क्या है भविष्य की संभावना?
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में इन दोनों राज्यों में और भी भारी बारिश की संभावना है। पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में 25 से 26 सितंबर तक तेज बारिश का अनुमान है। इन इलाकों में 3 इंच तक पानी गिर सकता है, जो और भी तबाही ला सकता है।

8% ज्यादा बारिश
देशभर में मानसून ने अपनी पूरी ताकत से दस्तक दी है और अब यह हमें अपनी पूरी सावधानी बरतने की याद दिला रहा है। हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि इन आपदाओं के दौरान एक-दूसरे का साथ दें, एक-दूसरे की मदद करें, और साथ ही प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए तैयार रहें।
Read More:- जापान में US टाइफून मिसाइल तैनाती पर चीन भड़काः टकराव की आहट
Watch: Bhopal Anganwadi की बदहाल हालत – बच्चों की पढ़ाई और सुरक्षा पर बड़ा संकट | Nation Mirror रिपोर्ट
