कश्मीर घाटी में दो सप्ताह में 9वीं मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में बुधवार दोपहर सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारियों ने बताया कि यारीपोरा के बादीमार्ग में मुठभेड़ जारी है। आशंका जताई जा रही है कि यहां 2-3 आतंकी छिपे हुए हैं।
सेना के अतिरिक्त बलों को भी बुलाया गया है। देर रात इलाके में लाइटें लगाई गईं ताकि लाइटें बनी रहें और आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग न सकें।
कश्मीर घाटी में नवंबर में यह 9वीं मुठभेड़ है। पिछले आठ दिनों में उत्तरी कश्मीर में यह छठी मुठभेड़ है। इससे पहले बांदीपोरा, कुपवाड़ा और सोपोर में एनकाउंटर हो चुके हैं। इससे पहले 10 नवंबर को किश्तवाड़ के केशवान के जंगलों में मुठभेड़ हुई थी।
12 नवंबर को शहीद हुए थे जेसीओ
12 नवंबर को कुपवाड़ा जिले के नागमर्ग इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। यहां दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। सुरक्षाबलों ने देर रात तक पूरे इलाके को घेर कर खोजबीन की, लेकिन आतंकियों का पता नहीं चला।
सुरक्षाबलों को यहां 3-4 आतंकियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सेना ने तलाशी ली और आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई के दौरान, पैरा स्पेशल फोर्स के चार जवान घायल हो गए। नायब सूबेदार राकेश कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई।
सोपोर में 3 दिन में 3 मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर
पिछले तीन दिनों में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच तीन मुठभेड़ हो चुकी हैं। नवंबर के 13 दिनों में सुरक्षाबलों ने 8 आतंकियों को मार गिराया है। आठ नवंबर को सोपोर में दो आतंकवादी मारे गए थे और नौ नवंबर को एक आतंकवादी मारा गया था। इन इलाकों में सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर हैं।
