अफगानिस्तान में स्थापित हो रहा है अलकायदा का नेटवर्क
Osama Bin Laden Son : अंग्रेजी अखबार मिरर ने एक खुफिया रिपोर्ट के हवाले से दावा किया है कि आतंकी ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा बिन लादेन जिंदा है। हमजा अफगानिस्तान में अलकायदा का नेटवर्क बनाने में व्यस्त है।

इससे पहले 2019 में अमेरिका ने दावा किया था कि हमजा एयर स्ट्राइक में मारा गया है। तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी 14 सितंबर, 2019 को इस बात की पुष्टि की थी। मिरर की रिपोर्ट में कहा गया है कि हमजा अपने भाई अब्दुल्ला बिन लादेन के साथ अफगानिस्तान में गुप्त रूप से अल-कायदा नेटवर्क चला रहा है।
मिरर ने यह दावा तालिबान विरोधी सैन्य संगठन नेशनल मोबिलाइजेशन फ्रंट (NMF) की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए किया है। एनएमएफ ने अपनी रिपोर्ट में हमजा और उसके साथियों के बारे में जानकारी दी है।
हमजा 450 स्नाइपर्स के संरक्षण में रहता है। हमारे मिरर के मुताबिक एनएमएफ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि हमजा उत्तरी अफगानिस्तान में छिपा है। इसकी सुरक्षा के लिए 450 स्नाइपर हमेशा तैनात रहते हैं। हमजा को आतंक का राजकुमार कहा जाता है। एमएनएफ ने कहा है कि 2021 में तालिबान के आने के बाद से अफगानिस्तान आतंकवादी समूहों के लिए एक प्रशिक्षण केंद्र बन गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, हमजा पंजशीर के दारा अब्दुल्ला खेल जिले में है। जहां उसकी सुरक्षा के लिए अरब और पाकिस्तानी तैनात हैं। उनकी कमान के तहत, अल-कायदा एक बार फिर फल-फूल रहा है। वह भविष्य में पश्चिमी देशों पर हमले करने की भी तैयारी कर रहा है।
एनएमएफ ने दावा किया है कि अफगानिस्तान में अलकायदा के अलावा 21 अन्य आतंकी संगठनों के ट्रेनिंग सेंटर भी चल रहे हैं।

Claim Osama bin Laden son Hamza is alive
