City Winter Impact Daily Life: सुबह की पहली हवा में ही ठंड की तेज़ चुभन थी। शहर के कई हिस्सों में लोग रोज़ की दौड़-भाग शुरू करने से पहले ठिठक गए—कुछ चाय की दुकानों पर गर्म कप की भाप में हाथ सेंकते दिखे, तो कुछ बस स्टैंड पर कोट की कॉलर ऊपर कर इंतज़ार करते रहे।
City Winter Impact Daily Life: सुबह की तस्वीर बदली, रफ्तार भी
शहर की सड़कों पर आज आवाज़ें कम और धुंध ज़्यादा थी। आम दिनों में जहां सुबह सात बजे तक ट्रैफिक की गूंज सुनाई देती है, वहीं आज कई चौराहों पर हल्की सी खामोशी फैली दिखी।
कई रिक्शा चालकों ने बताया कि….
ठंड ने उनकी आमदनी पर सीधा असर डाला है—“लोग देर से निकलते हैं, और जो निकलते हैं वो सीधा कैब पकड़ लेते हैं।”
Read More:- 5474 crore rupees fraud in Karnataka
बच्चों और दिहाड़ी मज़दूरों पर सबसे ज़्यादा असर
शहर के सरकारी स्कूलों के बाहर आज असामान्य रूप से कम भीड़ रही। कई अभिभावकों ने बच्चों को मोटे स्वेटर और सिर पर ऊनी टोपी पहनाकर भेजा। एक माँ बोली “ठंड इतनी है कि बच्चे बाहर खड़े भी नहीं हो पा रहे। स्कूल वालों को टाइम थोड़ा आगे कर देना चाहिए।”
धुंध और कड़ाके की ठंड ने दिहाड़ी मज़दूरों की परेशानियाँ भी बढ़ा दी हैं। कई मजदूरों ने बताया कि सुबह-सुबह मिलने वाला काम कम हो गया। एक मज़दूर ने कहा “ठंड में इंतज़ार लंबा, काम आधा और कमाई उससे भी कम।”
बाज़ारों में सन्नाटा, गर्म कपड़ों की दुकानों पर भीड़
मुख्य बाज़ार के कई दुकानदारों ने बताया कि सुबह के ग्राहक लगभग गायब हैं। सब्ज़ी मंडी में भीड़ सामान्य से काफी कम रही, जबकि ऊनी कपड़ों की दुकानों में ग्राहकों की आवाजाही बढ़ी है। एक दुकानदार ने बताया “ठंड तो हर साल आती है, लेकिन इस बार लोग पहले से ज़्यादा गरम कपड़े खरीद रहे हैं शायद इसलिए कि तापमान उम्मीद से जल्दी गिर गया।”
स्वास्थ्य विभाग की चेतावनी
प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों दोनों में सर्दी-खांसी, बुखार और जोड़ों के दर्द से जुड़ी शिकायतें बढ़ी हैं। डॉक्टरों ने बुज़ुर्गों और बच्चों को सुबह-शाम बाहर निकलने में सावधानी बरतने की सलाह दी है साथ ही, प्रदूषण और धुंध के मिलकर स्मॉग बनने की आशंका भी जताई जा रही है, जिसके चलते सांस की बीमारियों वाले मरीजों को खास एहतियात रखने की सलाह दी गई है।
लोगों का अपना-अपना जुगाड़
ठंड ने शहर की चाल भले धीमी कर दी हो, लेकिन लोग अपने-अपने तरीक़े से इसे झेलने की कोशिश कर रहे हैं। किसी ने घर की छत पर गुनगुनी धूप का इंतज़ाम किया है, तो किसी ने कोयले की अंगीठी निकालकर पुराने दिनों जैसा माहौल बना लिया है। लेकिन एक बात साफ़ है शहर ने ठंड को महसूस किया है, और यह असर अभी कुछ दिन और रहने वाला है।
