विश्व शौचालय दिवस पर, टॉयेलेट सेल्फी लेंगे लोग

INDOR NEWS: विश्व शौचालय दिवस को लेकर इंदौर शहर सरकार ने ‘जा के देखो’ अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान के तहत 19 नवंबर को इंदौर शहर के 700 पब्लिक टॉयलेट में जाकर एक लाख नागरिकों द्वारा सेल्फी ली जाएगी. इस दौरान ली जाने वाली सेल्फी का एक रिकॉर्ड बनेगा.
INDOR NEWS: विश्व शौचालय दिवस पर टॉयेलेट सेल्फी
विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों को लेकर नगर निगम के अधिकारी इंदौर शहर के पब्लिक टॉयलेट्स पर पहुंचे. वर्ल्ड टॉयलेट डे से पहले उन्होंने पब्लिक टॉयलेट्स की कमियों को चिन्हित कर उन्हें दूर करने के निर्देश दिए. निगम आयुक्त शिवम वर्मा के मुताबिक, ” विश्व शौचालय दिवस को ध्यान में रखते हुए इंदौर के सभी सुविधा घरों को और सुविधाजनक बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं.”
INDOR NEWS: निगम कमिश्नर ने लिया जायजा
अभियान की तैयारी को लेकर इंदौर नगर निगम के आयुक्त शिवम वर्मा टीम के साथ अलग-अलग क्षेत्र में बने हुए शौचालयों का निरीक्षण किया गया. इस निरीक्षण में जिस भी सुविधा घर में जो समस्या नजर आई उसका समाधान करने की दिशा में काम शुरू किया गया. इसके साथ ही निगम के द्वारा सभी सुविधा घर के अंदर और बाहर प्रेशर पाइप के माध्यम से पाइप डालकर सफाई का काम भी कराया गया.
INDOR NEWS: क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड टॉयलेट डे?
वर्ल्ड टॉयलेट डे हर साल नवंबर की 19 तारीख को मनाया जाता है. इस दिन को मनाने की शुरुआत 23 साल पहले 2001 में की गई थी. इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों को टॉयलेट की स्वच्छता, बड़े स्तर पर टॉयलेट्स के इस्तेमाल और उससे स्वास्थ्य पर किस कदर प्रभावित हो सकता है. इसके प्रति जागरूक करना था.
Read More https://www.youtube.com/watch?v=vEf6eVPmvYQ&t=2s
